फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की गिनती आज भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में की जाती है। राज कपूर की इस फिल्म के गाने, सीन, एक्टर्स और सबसे ज्यादा बोल्ड सीन काफी मशहूर हुए। इस फिल्म में जानी-मानी अदाकारा जीनत अमान ने रूपा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए जीनत अमान को लोगों की खरी खोटी भी सुननी पड़ी थी, क्योंकि इसमें उन्होंने केवल एक सफेद रंग की साड़ी पहली थी, जिसमें वह भीगी हुईं नजर आई थीं।
एक बार नहीं उन्होंने कई बार ऐसे सीन दिए हैं। वह उस जमाने की पहली बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उनपर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लग चुका है। हालांकि इससे जीनत को खास फर्क नहीं पड़ा। लोग उनका विरोध करते थे, लेकिन जीनत अमान बस अपना काम करती गईं। केवल आम लोगों ने ही नहीं, एक्टर देव आनंद ने भी फिल्म को डर्टी पिक्चर करार दिया था।
जीनत अमान को खूब हेट मिली, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब उनसे इसके बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा था कि उन्हें अलग- अलग तरह के किरदार निभाने में मजा आता है। जीनत ने कहा था कि उन्हें काम में अलग-अलग चीजें आजमाना अच्छा लगता है। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी जीनत अमान ने इस बात का जिक्र किया और लिखा था कि उन्होंने वो ही किया तो किरदार के लिए जरूरी था और जो डायरेक्टर ने उनसे कहा।
जीनत अमान ने कुछ महीनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फिल्मों और किरदार से जुड़े किस्से शेयर करती हैं। इस फिल्म को लेकर भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि रूपा के किरदार को लेकर राज कपूर काफी परेशान थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वेस्टर्न इमेज रखने वाली जीनत अमान इस किरदार में फिट होंगी या नहीं। जीनत ने बताया कि उनका लुक टेस्ट हुआ और उन्हें देख राज कपूर खुश हो गए। ऐसे उन्हें ये फिल्म मिली और उनका रोल खूब पसंद भी किया गया।