CineGram: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी। इसके बाद वो ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया था। फैंस के भरपूर प्यार के बाद सारा ने कई फिल्मों में काम किया। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यहां उन्हें ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ जैसी फिल्म और वेब सीरीज में काफी पसंद किया गया। उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई। उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में और सीरीज हैं। ऐसे में अब उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जो उन्हें ‘लव आज कल’ के दौरान मां को लेकर कहा था। चलिए बताते हैं…

दरअसल, सारा अली खान ने ‘लव आज कल’ की रिलीज के दौरान रणवीर इलाहाबादिया से बात की थी। इस दौरान उन्होंने मेंटॉर को लेकर बात की थी और बताया था कि इस लिस्ट में उनकी मां टॉप 3 पर हैं। सारा ने बताया था कि उनकी मां उन्हें सलाह देती हैं और उनका ये अप्रोच रहता है कि उनकी एक्ट्रेस बेटी अनुभवों से चीजों को सीखें। उनको लगता है कि उनके मां और पापा इसे लेकर कंफर्टेबल हैं। उन्होंने बेटी को स्ट्रॉन्ग बनाया है।

‘लव आज कल’ के बाद दिमाग में क्या चल रहा था?

रणवीर इलाहाबादिया के इंटरव्यू में एक्ट्रेस सारा अली खान ने अमृता सिंह को सबसे कूलेस्ट मां बताया था और काफी स्ट्रॉन्ग बताया था। सारा ने बताया था कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘अतरंगी’ को जमकर सेलिब्रेट किया था और ‘लव आज कल’ (इस फिल्म के जरिए पहली बार किसिंग सीन किए थे।) के लिए अब्यूज नहीं किया था। ये सब कुछ एक्ट्रेस के लिए बहुत मायने रखता है। इसी बातचीत में सारा ने ये भी बताया था कि ‘लव आज कल’ की रिलीज के बाद पहली बार उनके दिमाग में क्या ख्याल आया था और वो कैसा फील कर रही थीं।

मां को चेहर दिखा पाऊंगी या नहीं- सारा अली खान

सारा ने इस बातचीत में बताया था कि ‘लव आज कल’ की रिलीज के बाद वो फील कर रही थीं कि वो अपनी मां को अपना चेहरा कैसे दिखाएंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि उन्होंने इसे (किसिंग सीन) लेकर बिल्कुल भी इशू नहीं बनाया। सारा ने बताया कि अमृता सिंह उनकी आइडल हॉलिडे पार्टनर भी हैं।

सारा अली खान का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर सारा अली खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई बेहतरीन फिल्में हैं। इसमें ‘स्काई फोर्स’ और ‘मैट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘स्काई फोर्स’ के जरिए एक्ट्रेस को पहली बार एक्शन करते हुए देखा जाएगा। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।