CineGram: ऑस्कर , ग्रैमी और गोल्डन ग्लोब जैसे इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर/म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान अपने फील्ड के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। वहीं बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान भी अपने कमिटमेंट को लेकर पक्के हैं। रहमान के लिए कहा जाता है कि उनके जैसा टैलेंट किसी में नहीं है, लेकिन भाईजान ने उन्हें एवरेज बता दिया था। ए.आर.रहमान ने भी उन्हें अपने तरीके से जवाब दिया था।

मामला सालों पुराना है, लेकिन इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान कहते है, “रहमान, आप सभी को पता है कि बड़े एवरेज हैं।” ये कहने कुछ देर बाद ही सलमान धीरे से हंसते हुए उनसे पूछते हैं ‘हमारे लिए कब काम करोगे?’ तब तो रहमान ने उन्हें कुछ नहीं कहा, लेकिन मीडिया के सवाल पूछने पर जवाब जरूर दिया।

एवरेज कहने का सलमान को मिला जवाब

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि रहमान मीडिया के साथ बात कर रहे होते हैं और उनसे सवाल किया जाता है कि वो सलमान खान के साथ काम कब करेंगे। इसके जवाब में ए.आर.रहमान कहते हैं, “उन्हें वो फिल्में करनी होगी जो मुझे पसंद आएं।” ए.आर. रहमान को सलमान का उन्हें एवरेज कहना पसंद नहीं आ रहा है और जब रहमान ने सलमान के लिए ये बात कही तो वो काफी खुश हो रहे हैं।

बता दें कि शांत दिखने वाले ए.आर.रहमान ने एक बार नहीं कई मौकों पर इस तरह की बातों पर सामने वाले को करारा जवाब दिया है। सलमान खान से जुड़ा एक और किस्सा है जब उन्होंने सुभाष घई को अपने तरीके से चुप करा दिया था। मामला ‘जय हो’ गाने से जुड़ा है। राम गोपाल वर्मा ने कुछ महीनों पहले इसके बारे में बताया।

राम गोपाल ने बताया कि रहमान, सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ के  म्यूजिक डायरेक्टर थे, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई थे। रहमान किसी काम के लिए लंदन में थे और गाने को तैयार करना था। ऐसे में सुभाष घई उन पर भड़क गए। राम गोपाल ने बताया कि रहमान ने उस वक्त सुखविंदर से ट्यून बनाने को कहा। सुखविंदर स्टूडियो में म्यूजिक तैयार कर रहे थे और तभी सुभाष घई वहां पहुंच गए। उन्होंने देखा कि एआर रहमान की जगह सुखविंदर ट्यून तैयार कर रहे हैं। ये देख वह भड़ गए। इसे लेकर रहमान और सुभाष घई के बीच झगड़ा हो गया।

राम गोपाल की मानें तो सुभाष घई ने रहमान से कहा था, “मैं तुम्हें करोड़ों रुपये की फीस दे रहा हूं, म्यूजिक डायरेक्टर बनाया है और तुम ट्यून सुखविंदर से बनवा रहे हो? मेरे सामने यह कहने की तुम्हारी हिम्मत भी हो गई? अगर मुझे सुखविंदर को लेना है, तो मैं उन्हें साइन कर लूंगा। लेकिन तुम कौन होते हो जो मेरे पैसे लेकर सुखविंदर से मेरी फिल्म की ट्यून कंपोज करवाओ।” उनकी बात पर रहमान ने कहा था, “आप मेरे म्यूजिक के नहीं, मेरे नाम के पैसे दे रहे हैं। अगर मैं उसे एंडोर्स कर रहा हूं तो ये मेरा गाना है। वर्मा ने कहा कि रहमान ने घई से कहा था,”आपको क्या पता कि मैंने ‘ताल’ का म्यूजिक कैसे बनाया? क्या पता वो मेरे ड्राइवर या किसी और ने बनाया हो।”