CineGram: जिस वक्त रेखा ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब जया बच्चन इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी थीं। रेखा और जया एक ही बिल्डिंग में रहा करते थे और रेखा अकसर जया के फ्लैट पर वक्त बिताया करती थीं। वो जया को दीदीभाई कहकर बुलाती थीं। दोनों के बीच बहनों की तरह रिश्ता था, लेकिन बावजूद इसके जया ने उन्हें अपनी और अमिताभ बच्चन की शादी में नहीं बुलाया था और इस बात से रेखा बेहद नाराज हुई थीं।
जया से बेहद नाराज थीं रेखा
रेखा पर लिखी यासिर उस्मान की किताब Rekha: The Untold Story में इस बात का जिक्र है। किताब में लिखा है कि रेखा ने कहा था, “एक वक्त था जब मैं जया को अपनी बहन मानती थी। मैं सोचती थी कि वह सच्ची हैं, क्योंकि बड़े गंभीरता से बात करती थीं और मुझे बड़े स्नेह से सलाह देती थीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह हर ऐरे गैरे को सलाह देती रहती हैं।”
रेखा ने जाहिर की थी नाराजगी
रेखा ने जया को लेकर कहा था, “वो सब पर हावी होना चाहती हैं, वह भी तब तक, जब तक उन्हें अपना फायदा दिख रहा हो। उनके दोस्ताना बर्ताव और प्यार भरी बातों के बावजूद मुझे उन्होंने अपनी शादी में बुलाने की जरूरत तक नहीं समझी, जबकि मेरा घर उसी बिल्डिंग में था…।”
ऐसे जुड़ा था अमिताभ-जया का रिश्ता
जिस वक्त अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब जया एक जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी थीं। अमिताभ बच्चन ने ग्लॉसी मैगजीन के कवर पर जया की तस्वीर देखी थी और उन्हें जया बच्चन एक परफेक्ट महिला लगी थीं। इसके बाद दोनों ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ में काम किया।
इस फिल्म के दौरान अमिताभ, जया के साथ काम करके काफी खुश थे। इसके बाद 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में दोनों ने दोबारा साथ काम किया। ऐसे ही दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और 3 जून 1973 को दोनों ने शादी कर ली।