बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) इन दिनों आईफा 2024 अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं। अबु धाबी में आईफा 2024 में एक्ट्रेस ने ‘परदेसिया’ से ‘पिया तोसे नैना लागे रे’पर डांस किया। उन्होंने इस इवेंट में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। अनारकली जैसे क्लासिकल लुक में एक्ट्रेस देखते हुए ही बन रही थीं। इसी के साथ ही उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सलमान खान से दिल की बात करते हुए नजर आ रही हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। रेखा ने इस पर कई बार खुलकर भी बात की है कि उन्हें कौन नहीं चाहता है। ऐसे में अब रेखा ने बताया कि उन्हें ‘बिग बी’ से डर लगता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रेखा का सलमान खान के साथ पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि ‘बिग बॉस 8’ के दौरान का है। इसमें पहले तो सलमान खान उन्हे अपना ‘चुलबुल पांडे’ वाला चश्मा दिखाते हैं। वो इसमें एक्ट्रेस को ‘दबंग’ का डायलॉग देते हैं, ‘प्यार से दे रहे हैं रख लो, वरना थप्पड़ मारकर भी दे सकते हैं।’ इसी डायलॉग को रेखा ने आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता है साहब। प्यार से भी डर नहीं लगता है। वो तो मैं बेइंतेहा कर सकती हूं और मुझे डर लग सकता है तो वो बस एक ही चीज से लग सकता है।’

रेखा आगे कहती हैं, ‘अगर डर लगता है तो Big B से बिग बॉस से।’ इसके बाद सलमान खान हंसने लगते हैं। फिर इसे देख रेखा उनके कान खींचने के इशारे करती हैं। सभी हंसने लगते हैं। उनका फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स हैं, जो इसमें ‘बिग बी’ का नाम अमिताभ बच्चन से जोड़ा जा रहा हूं। हालांकि, इसमें रेखा ने किसी का नाम नहीं लिया।

रेखा ने कबूली थी अमिताभ से प्यार की बात

गौरतलब है कि रेखा ने एक बार अमिताभ बच्चन से अपने प्यार की बात कबूली थी। एक्ट्रेस ने साल 2004 में सिमी गरेवाल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया, ‘क्या आपको कभी भी मिस्टर अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ?’ रेखा ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि ये बहुत ही बेवकूफी वाला सवाल है। उन्हें अब तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला, जो बिग बी से प्यार ना करता हो तो वो कैसे उनसे प्यार किए बिना रह पातीं। उन्होंने कबूला था कि वो सच में उनसे प्यार करती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वो इस प्यार को डिफाइन नहीं कर सकती हैं।