CineGram: बॉलीवुड की सदाबहार एक्टर रेखा (Rekha) बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेइंतहा खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही है। वहीं, निजी जिंदगी कुछ खास ठीक नहीं रही। उन्होंने शादी की मगर पति का साथ नहीं मिला, उनके पति ने शादी के 6 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था और दूसरी शादी भी जल्द ही टूट गई थी।

रेखा को अपनी शादी टूटने का दर्द तो झेलना ही पड़ा लेकिन पति की मौत का आरोप भी सहना पड़ा था। उनके पति काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसके लिए गोलियां भी रहे थे। उनके डिप्रेशन की कई वजहें रही हैं लेकिन, इसी में से एक वजह थी रेखा का फिल्मों में काम करना। वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस फिल्मों में काम करें। वो रेखा से दूर नहीं रहना चाहते थे लेकिन शादी के बाद वो काम पर वापस लौटीं तो शूटिंग के सिलसिले में कई दिनों तक बाहर ही रह जाती थीं। जब मुकेश अग्रवाल ने उन्हें मना किया तो रेखा ने उनके आगे एक शर्त रख दी थी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने पति के आगे क्या शर्त रखी कि उनका बाद में तलाक ही हो गया।

पति के साथ रेखा के रिश्ते में आई दरार

रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: अनटोल्ड स्टोरी’ की मानें तो रेखा और मुकेश ने 1990 में शादी की थी। उस समय देशभर ने वित्तीय क्राइसिस का सामना किया था। इसका खामियाजा मुकेश को भी बिजनेस में उठाना पड़ा था। लेकिन, उन्होंने रेखा को इन सबके बारे में नहीं बताया था। लेकिन, जब रेखा को पता चला तो उनका मोहभंग हो गया। उनके रिश्ते में दरारें आने लगी थीं। रेखा को इस बात का एहसास होना शुरू हो गया था। उनकी शादी केवल दो महीने बाद ही मुकेश रेखा से लंबी दूरी सहन नहीं कर पा रहे थे। यहां तक कि मुकेश अग्रवाल चाहते थे कि रेखा फिल्मों में काम ना करें। अब रेखा के पति की ये मांग उन्हें अतार्किक लगी थी।

रेखा ने रखी थी शर्त

मुकेश की सारी बातें सुनने के बाद रेखा एक्स हसबैंड के सामने शर्त रखी थी। एक्ट्रेस ने मुकेश से कहा था कि जब वो प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी। इसके बाद रेखा अपने काम में बिजी हो गईं। लेकिन, मुकेश का व्यवहार दिन प्रति दिन बिगड़ता ही जा रहा था। इसका एहसास उनको जरा भी नहीं था। बाद में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और फिर तलाक दे दिया। फिर कुछ समय में ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।

…फिर रेखा की सास ने दी थी बद्दुआ

मुकेश के सुसाइड के बाद रेखा पर उनकी हत्या का आरोप लगा। सास तक ने बुरा-भला कहा। उन्होंने कहा था, ‘वो डायन मेरे बेटे को खा गई। भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा।’ इसके साथ ही रेखा के जेठ और मुकेश अग्रवाल के बड़े भाई अनिल बजाज ने कहा था, ‘मेरा भाई रेखा से सच्चा प्यार करता था। उसके लिए प्यार करो या मरो जैसा था। रेखा जो कर रही थीं उसे टॉलरेट नहीं कर पा रहा था। अब वो हमसे क्या चाहती हैं, हमारा पैसा?’