CineGram: हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा हर मुद्दे को लेकर मुखर रही हैं, फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ ही क्यों न हो। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अपने खूबसूरती और एक्टिंग से हर किसी को अपना मुरीद बनाने वाली रेखा ने एक समय में कुछ ऐसा बयान दिया था, जिसके कारण वो सुर्खियों में आ गई थीं। कई बार रेखा को बोल्ड स्टेटमेंट देना भारी पड़ा है।
यासिर उस्मान ने रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी’ में उनके जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बातों का जिक्र किया है। उन्हीं में से एक ये भी है कि रेखा ने एक बार फिल्म पत्रकार को दिए इंटरव्यू में अपनी सेक्स लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद बोल्ड बयान दिया था।
रेखा ने कहा था, “आप एक मर्द के करीब, बेहद करीब नहीं आ सकते अगर आप उसके साथ सेक्स नहीं करते।” इसके अलावा रेखा ने अपने इंटरव्यू में शादी से पहले संबंध बनाने को लेकर भी बात की थी।
उन्होंने उन लोगों को हिपोक्रेट बताया था जो शादी से पहले संबंध बनाने की बात से मुकरते हैं। उन्होंने कहा था, “शादी से पहले सेक्स बहुत आम बात है और जो हिपोक्रेट लोग ये कहते हैं कि लड़की को सबसे पहले सेक्स सिर्फ अपनी सुहागरात पर करना चाहिए, वो बकवास करते हैं।”
रेखा का कहना था कि केवल महिला को ही क्यों सबसे पहले सुहागरात पर संबंध बनाना चाहिए। उनके मुताबिक जहां प्यार होता है संबंध वहां बनाया जा सकता है। रेखा ने कहा था ये संयोग की बात है कि वो अब तक प्रेग्नेंट नहीं हुईं।
बता दें कि रेखा ने सिर्फ सेक्स को लेकर ही नहीं, बल्कि सिमी गरेवाल के शो में शराब की लत, ड्रग्स आदि को लेकर भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था। रेखा ने क्या कहा था ये पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…