CineGram: हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। उनके और अमिताभ बच्चन के इश्क के चर्चे आज भी लोग करते हैं। रेखा ने कई मौकों पर अपने और बच्चन के रिश्ते की खबरों को हवा दी है, लेकिन अमिताभ बच्चन हमेशा इससे बचते आए हैं। कुछ साल पहले रेखा ने एक रिएलिटी शो में कबूल किया था कि वह शादीशुदा मर्द से प्यार करती हैं।
रेखा ने कबूला अपना प्यार?
बात साल 2021 की है, जब रेखा इंडियन आइडल के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची थीं। शो को जय भानुशाली होस्ट कर रहे थे और जजेज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी थे। जय ने कहा था, “रेखा जी, नेहू कभी आपने देखा है कि एक औरत पागल हो रही है एक शादीशुदा आदमी के लिए?” तभी रेखा ने फटाक से जवाब देते हुए कहा था, “मुझसे पूछिए ना?” ये सुनकर जय हैरान हो गए और रेखा बोलीं- “मैंने कुछ नहीं कहा।”
सभी जानते हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच अफेयर एक समय पर फिल्मी गलियारों का हॉट टॉपिक हुआ करता था। दोनों के बीच साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर नजदीकियां बढ़ने लगी थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे और इसका असर उनके और जया बच्चन के रिश्ते पर पड़ने लगा था।
कहा जाता है कि जया बच्चन, रेखा संग अमिताभ के अफेयर की खबरों से दुखी रहने लगी थीं। इसके बाद फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा और जया ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद अमिताभ संग रेखा के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं, क्योंकि इसमें वहीं कहानी दिखाई गई थी, जो उस वक्त असल जिंदगी में चल रही थी।
रेखा को अमिताभ की गर्लफ्रेंड और जया को उनकी पत्नी दिखाया था। फिल्म में भी लव ट्रायंगल दिखाया गया था। बताया जाता है कि पहले जया ने रेखा के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में अमिताभ का किरदार प्रेमिका को छोड़ पत्नी के पास वापस जाएगा तो उन्होंने हां कह दिया था। असल जिंदगी में भी ऐसा ही हुआ, फिल्म खत्म हुई और अमिताभ संग रेखा के सारे नाते खत्म हो गए।
फिल्म के डायलॉग हुए थे मशहूर
‘सिलसिला’ में रेखा और जया के बीच एक सीन था जिसके डायलॉग उनकी असल जिंदगी को दर्शाते हैं। जया कहती हैं, “उनका दामन छोड़ दीजिए” इसके जवाब में रेखा कहती हैं, “ये मेरे बस में नहीं और जो मेरे बस में नहीं, उसे मैं कैसे कर सकती हूं।” जया कहती हैं, “अमित मेरे पति हैं मेरा धर्म हैं” और रेखा कहती हैं, “वो मेरा प्यार हैं और प्यार मेरी किस्मत बन चुका है।” जया कहती हैं “क्यों मेरा घर तबाह कर रही हो”, रेखा कहती हैं, “अपना घर भी तो फूंक रही हूं।” जया कहती हैं “अगर आप समझती हैं कि उनको मुझसे छीनकर ले जाएंगी तो आप ये गलत समझ रही हैं।” इसके बाद रेखा पूछती हैं, “ये विश्वास है आपका। आप अपने विश्वास के साथ रहिए मुझे मेरे प्यार के साथ रहने दीजिए।”
