बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी उनकी फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं और उनसे जुड़े किस्से लोग आज भी पढ़ना और सुनना पसंद करते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि राजेश खन्ना ने अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया संग शादी रचाई थी।
उनकी शादी 1973 में हुई थी। इस शादी से राजेश-डिंपल को दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हुईं। हालांकि बेटियों के जन्म के बाद डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था।
हालांकि अलग होने के बावजूद राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का तलाक नहीं हुआ था। दिवंगत अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आखिर उन्होंने डिंपल से शादी क्यों की थी, साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि आखिर क्यों डिंपल ने उन्हें कभी तलाक नहीं दिया?
राजेश खन्ना ने इसलिए की थी डिंपल से शादी
राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “मैंने डिंपल से सिर्फ इसलिए की ताकि मैं अंजू को अपने सिस्टम से अलग कर दूं। मैं अंजू से अलग हो चुका था और ये भी जानता था कि हर बार की तरह मैं उसके पास वापस चला जाउंगा और ये रिश्ता मुझे खत्म कर रहा था। मैंने डिंपल को पत्नी बनाने से पहले ये साफ कर दिया था कि शादी के बाद वो इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगीं। मैंने साफ कर दिया था ‘बॉबी’ के बाद वह कैमरे को दोबारा फिर फेस नहीं करेंगी। मुझे डिंपल के शब्द आज भी याद है। उन्होंने कहा था कि मैंने राज कपूर के साथ काम कर लिया, सुपरस्टार राजेश खन्ना मेरे पति हैं मुझे और क्या चाहिए?”
शुरुआती दिन अच्छे थे
वहीं अपनी शादी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए राजेश खन्ना ने कहा था कि “शुरुआती दिन अच्छे थे। हम दोनों इस रिश्ते को लिए कोशिश कर रहे थे। क्योंकि दोनों इस बात को समझ रहे थे कि शादी के बाद प्यार को और बढ़ाना है। लेकिन फिर अचानक सब बदल गया। शादी के बाद एक दिन उन्होंने अचानक कहा मैं खुश नहीं हूं, मुझे अनदेखा किया जा रहा है।”
बता दें कि, राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे। साल 2012 में ही उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके आखिरी दिनों में डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं।