CineGram: ऐसे कई फिल्में होती हैं जो उसकी कहानी नहीं, बल्कि स्टार की एक्टिंग के कारण हिट होती हैं। जिस फिल्म की कहानी को कई लोग ठुकरा देते हैं, लेकिन अगर सही अभिनेता उसे करने के लिए हामी भर दे तो वारे के न्यारे हो जाते हैं। हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं, जिसे राज कुमार ने ठुकरा दिया था, लेकिन धर्मेंद्र उसे करने के लिए राजी हो गए और वो फिल्म हिट साबित हुई।
हम बात कर रहे हैं 56 साल पहले आई रामानंद सागर की फिल्म ‘आंखें’ की। इस फिल्म के लिए रामानंद ने पहले राज कुमार को अप्रोच किया था। राज कुमार उस वक्त के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और जिस तरह उन्होंने इसके लिए इनकार किया वो काफी अजीब था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उन्होंने रामानंद सागर से कहा था कि उनका कुत्ता भी ये फिल्म नहीं करेगा।
पालतू डॉग से पूछा था सवाल
बताया जाता है कि राज कुमार ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद अपने घर के पालतू डॉग को बुलाया और उससे पूछा कि क्या तुम ये फिल्म करोगे? राज कुमार की बात सुन उनका डॉग इधर- उधर देखने लगा तो उन्होंने रामानंद सागर से कहा, “देखो… मेरा कुत्ता भी इस फिल्म को नहीं करना चाहता, तो मैं कैसे करूं।”
नाराज हो गए थे रामानंद सागर
राज कुमार की बात रामानंद सागर को बुरी लगी और वह वहां से उठकर अपने घर के लिए निकल गए। राज कुमार ने जो बर्ताव किया था उससे रामानंद इतने आहत हुए कि उन्होंने दोबारा उनके साथ कभी काम न करने का फैसला कर लिया। इसके बाद उनकी फिल्म के लिए किसी ने उन्हें धर्मेंद्र का नाम सुझाया। उन्होंने धर्मेंद्र को अप्रोच किया और उन्होंने फटाक से इसके लिए हां कह दिया।
धर्मेंद्र ने बना दिया था हिट
धर्मेंद्र के साथ ये फिल्म 1968 में रिलीज की गई और उस वक्त की ये हिट फिल्म बन गई। भले ही राज कुमार ने फिल्म की स्क्रिप्ट का अपमान किया हो, लेकिन धर्मेंद्र के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर छा गई। रामानंद सागर ने इस फिल्म को 80 लाख से लेकर 1 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया था और इसने 6.40 करोड़ का बिजनेस किया था।