90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रहीं पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) आज भले ही स्क्रीन से दूर हैं मगर एक समय था जब उन्होंने बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इसमें ‘सड़क’, ‘बॉर्डर’, ‘दिल है के मानता नहीं’, ‘पहला नशा’ और ‘जख्म’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वो अपने जमाने की सफल अभिनेत्री रही हैं। ना केवल उनकी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती के साथ उनकी सादगी और एक्सप्रेशन भी फैंस का दिल जीत लेते थे। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर कम चर्चा में नहीं रही हैं। पिता महेश भट्ट संग लिपलॉक को लेकर काफी बवाल हुआ था। ऐसे में एक चर्चा आलिया के डेब्यू के बाद से ही रही थी कि वो पूजा भट्ट की बेटी हैं। ऐसे में इस रूमर पर पूजा ने एक बार रिएक्शन भी दिया था, जिसने सबकी बोलती बंद कर दी थी। चलिए बताते हैं।

दरअसल, पूजा भट्ट एक बार सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफशनल लाइफ तक को लेकर बात की थी। इसी बीच उनसे आलिया भट्ट को उनकी बेटी कहने वाले रूमर्स को लेकर भी सवाल किया गया था, जिसके बारे में उनसे पहले आलिया से पूछा जा चुका था। आलिया ने इस पर हंसते हुए इसका मजाक उड़ाया था। वहीं, सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में पूजा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

इंटरव्यू में पूजा भट्ट से कहा गया, ‘आलिया से जब उनसे पूछा गया कि वो पूजा भट्ट की बेटी हैं? तो उस पर वो हंसने लगीं और उन्होंने रूमर बताया था। क्या आप (पूजा भट्ट) इस रूमर से अवेयर हैं?’ इस पर पूजा ने कहा था, ‘ये हमारे देश में कोई नई बात नहीं है। पुरानी चीजें हैं। कभी भी कोई भी किसी भी शख्स की बेटी या उसकी भाभी या फिर उसकी बहन के साथ रिश्ते बारे में बात करना शुरू कर देता है। आप इसे कैसे रोक सकते हैं? ये सब बेतुकी चीजें और बाते हैं।’ पूजा भट्ट के रिएक्शन वाले इस वीडियो एक छोटी क्लिप एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूजा भट्ट की सौतेली बहन हैं आलिया

आपको बता दें कि आलिया भट्ट, पूजा भट्ट की सौतेली बहन हैं। दोनों एक्ट्रेस महेश भट्ट की बेटी हैं। लेकिन, उनकी मां अलग-अलग हैं। पूजा, महेश और किरण भट्ट की बेटी हैं। वहीं, आलिया सोनी राजदान और महेश की बेटी हैं।

इसके साथ ही पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में ही बहन आलिया के साथ रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि वो दोनों बिग बॉस की वजह से एक-दूसरे के करीब आ गईं। आलिया 24 घंटे बिग बॉस देखा करती थीं। पूजा ने बताया था कि उन्होंने जिस दिन शो को अलविदा कहा था आलिया ने उसी दिन उनके पास फोन किया था और बड़ी बहन से उन्होंने दिल बात शेयर की थी। ‘बिग बॉस’ के दौरान आलिया ने खुद को पूजा के बेहद ही करीब महसूस किया था।