बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 80-90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती काफी पॉपुलर एक्टर हो गए थे। मिथुन चक्रवर्ती ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। अपनी फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।
उन्होंने शादी तो की योगिता बाली से लेकिन श्रीदेवी को पसंद करने लगे। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया था और इसी दौरान दोनों करीब आए। कहा जाता है कि मिथुन और श्रीदेवी ने शादी भी कर ली थी।
यह शादी बेहद गुपचुप अंदाज़ में हुई थी और इसकी भनक पहले से ही शादीशुदा एक्टर की वाइफ को बहुत बाद में लगी थी। जब बात योगिता बाली को पता चली तो घर हंगामा हो गया था। खबरों की मानें तो घर में हुए इस हंगामे के बाद ही मिथुन ने श्रीदेवी को छोड़ दिया था।
मिथुन और श्रीदेवी ने की थी सीक्रेट शादी
फिल्म, ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और मिथुन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। हालांकि मिथुन उस वक्त शादीशुदा थे। उन्होंने 1979 में योगिता बाली से शादी कर ली थी। योगिता बाली किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं और उनसे तलाक के बाद मिथुन से योगिता की शादी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती अपनी को-एक्ट्रेस श्रीदेवी पर इस कदर फिदा हो गए थे कि उन्होंने शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद भी श्रीदेवी से चोरी-छुपे शादी कर ली थी।
पहली पत्नी ने की थी आत्महत्या की कोशिश
इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। मिथुन-श्रीदेवी की गुपचुप शादी केवल 3 साल टिकी थी। 1988 में दोनों अलग हो गए थे। दरअसल जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को इस शादी की खबर लगी तो रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी। इस घटना के बाद एक्टर ने श्रीदेवी को छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों के पास लौटने का फैसला किया था। मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली थी। इसके बाद वह दो बेटियों जाह्नवी और खुशी की मां बनीं।
