80-90 दशक के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) आज भले ही पर्दे से दूर हैं मगर, एक समय था, जब वो स्क्रीन पर राज करते थे। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है लेकिन, फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। मिथुन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनका नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। इस बीच श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा खूब रही। यहां तक कि शादी की भी खबरें खूब रही हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर उन्होंने एक्ट्रेस संग रिश्ते पर भी रिएक्शन दिया था। इस दौरान एक्टर ने खुद को ‘द मोस्ट मैरिड बैचलर’ बताया है।

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने कभी किसी और औरत की तरफ नजर उठाकर देखा है? तो इस पर एक्टर जवाब देते हैं कि हां बिल्कुल देखा है मगर सम्मान की नजर से। मिथुन कहते हैं कि वो सभी औरत की तरफ देखते हैं मगर अच्छी नीयत से।

श्रीदेवी वाली सारी कहानियां सच हैं?

इसके साथ ही पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता है कि जो अखबारों में अफवाहें होती हैं उस पर वो क्या कहना चाहेंगे? तो इसके जवाब में मिथुन कहते हैं कि इसमें कुछ सच होती हैं तो कुछ झूठ। इस जवाब में एक्टर खुद को ‘द मोस्ट मैरिड बैचलर’ भी कहते हैं। फिर जब उनसे पूछा जाता है कि श्रीदेवी वाली सारी कहानियां सच ही हैं? तो इस पर वो सिर हिलाकर नकार देते हैं और कहते हैं कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता।

श्रीदेवी से की थी गुपचुप शादी!

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की शादी की खबरें मीडिया में खूब रही है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो इसमें लिखा गया था मिथुन श्रीदेवी से दूसरी शादी की बात को कबूल चुके हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस से गुपचुप शादी की थी। बताया जाता है कि 3 साल तक उनकी शादी टिकी थी और 1988 में दोनों अलग हो गए थे।

मिथुन की वाइफ ने की थी सुसाइड की कोशिश

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में बताया ये भी जाता है कि जब मिथुन चक्रवर्ती की वाइफ योगिता बाली को इस शादी की भन लगी तो उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश कर डाली थी। इसी वजह से एक्टर को श्रीदेवी के साथ रिश्ते से पीछे हटना पड़ा था। मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली थी।