गुजरे जमाने की बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने एक बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने डांस और अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी है। उन दिनों मीनक्षी और माधुरी की तुलना अक्सर की जाती रही है। इनके बीच छत्तीस का आंकड़ा रहता था। इनका झगड़ा भी जगजाहिर है। एक बार तो मीनाक्षी ने माधुरी के साथ काम करने से भी मना कर दिया था। इसी बीच आपको उनसे जुड़ा वो बयान बता रहे हैं, जब मीनाक्षी ने माधुरी से तुलना किए जाने पर कहा था।

दरअसल, मीनाक्षी और माधुरी के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब टीनू आनंद ने फिल्म ‘शिनाख्त’ में दामिनी एक्ट्रेस को सेकेंड लीड का रोल करने के लिए दिया था। वहीं, ‘धक धक गर्ल’ को मेन लीड कैरेक्टर मिला था। बताया जाता है कि उन दिनों फिल्मों में मीनाक्षी लीड हुआ करती थीं और माधुरी सेकेंड लीड होती थीं। मीनाक्षी का सितारा बुलंदियों पर था। ऐसे में टीनू आनंद की फिल्म में एक्ट्रेस को सेकेंड लीड मंजूर नहीं था। फिर इस मूवी में अमिताभ बच्चन संग माधुरी की जोड़ी बनी थी, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई थी।

माधुरी से तुलना करने पर क्या बोली थीं मीनाक्षी शेषाद्रि

वहीं, उस समय मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की और इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने माधुरी से तुलना पर कहा था कि ना तो वो कभी माधुरी बन सकती हैं और ना ही माधुरी कभी उनके जैसे बन सकती हैं। इसके साथ ही मीनाक्षी ने बताया था कि उनके लुक को लेकर लोग उन्हें बोटॉक्स कराने की सलाह देते थे। फेस लिफ्ट कराने के लिए कहते थे। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि लोग उन्हें बुरा भला कहते थे कि वो भूत, राक्षस और बूढ़ी जैसी दिखती हैं या फिर उन्होंने परिवार को क्यों छोड़ा। इन सभी चीजों को उन्होंने लोगों की मानसिकता कहा था।

मीनाक्षी ने ट्रोलिंग को लेकर कहा था कि उनके लिए दूसरों की राय मायने नहीं रखती है। बल्कि एक्ट्रेस ने खुद की राय को सबसे ऊंची कहा था। इसके साथ ही एक बार लहरें से बात करते हुए मीनाक्षी ने कहा था कि वो 60 की उम्र में भी ऐसा आइटम नंबर करना चाहती हैं कि लोग कहें कि आइटम नंबर ये है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि वो एक ऐसा हिट डायलॉग चाहती हैं, जो हर किसी की जुबान पर रहे और वो भूले नहीं।