बॉलीवुड के गुजरे जमाने की एक्ट्रेस परवीन बाबी अपनी दामदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। परवीन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। परवीन बॉबी ने ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘सुहाग’, ‘काला पत्थर’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘कालिया’, ‘नमक हलाल’ जैसी तमाम हिट फिल्में दीं। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जितनी वाहवाही लूटी। उतनी ही पर्सनल लाइफ से सुर्खियां भी बटोरी।
कभी वे लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहीं तो कभी अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड में परवीन का अफेयर डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ रहा। महेश के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। खुद महेश भट्ट ने परवीन संग अपने रिश्ते का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। उनके मुताबिक, एक बार परवीन उन्हें मनाने के लिए बिना कपड़ों के ही पीछे-पीछे दौड़ पड़ी थीं।
महेश भट्ट के सामने परवीन बाबी ने रखी थी यह शर्त
महेश भट्ट ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि “परवीन और मैं बेडरूम में थे तब परवीन ने मुझसे कहा था कि ‘महेश या तो मैं या फिर यू.जी.?’ ये सुनकर मैं हैरान रह गया था। और उसे घूरे जा रहा था। उसने भी मुझे घूरा। मैंने जवाब नहीं दिया, लेकिन वह सब समझ गई। उसकी आंखों से आंसू बह निकले। इसके बाद मैंने कपड़े पहन लिए। उसने कहा कि एसी बंद कर दो, बहुत ठंड हो रही है। कमरे में शांति थी। बाहर बारिश हो रही थी। मैं चुपचाप कमरे से बाहर निकल गया। उसने मेरा नाम पुकार कर आवाज दी। लेकिन मैंने पलटकर नहीं देखा। मैंने लिफ्ट का इंतजार भी नहीं किया और सीढ़ियों से ही चल दिया। मैंने उसके दौड़ने की आवाज सुनी। मैं वापस लौटकर उससे कहना चाहता था कि देखो तुम इस स्थिति में (बिना कपड़ों के) बाहर नहीं आ सकतीं। लेकिन मैं बिना परवाह किए बारिश में आगे बढ़ गया।”
मैंने अपना परिवार छोड़ दिया था
बता दें कि परवीन जिस यू.जी का जिक्र कर रही थीं वह कोई और नहीं महेश भट्ट के दोस्त, फिलॉस्फर और गाइड यू.जी. कृष्णमूर्ति थे। यू.जी ने ही महेश भट्ट से कहा था कि उन्हें परवीन को अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए और महेश भट्ट अपनी पत्नी और बच्चों के पास वापिस लौट गए थे। महेश भट्ट ने बतााय था कि “मैंने परवीन के साथ लिव-इन में रहने के लिए पत्नी लॉरेन ब्राइट और बेटी पूजा को छोड़ दिया था, जो उस वक्त पूजा सिर्फ पांच साल की ही थी।”