90 के दशक में शाहरुख खान की हिट फिल्मों में से एक ‘दिल तो पागल है’ भी रही। ये जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म को साल 1997 में रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर को लीड रोल में देखा गया था। लेकिन, इस बात को बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में करिश्मा कपूर के कैरेक्टर के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद जूही चावला थीं। उन्हें ये फिल्म ऑफर भी की गई थी। लेकिन जूही चावला ने इस फिल्म को माधुरी दीक्षित की वजह से ठुकरा दी थी। उन दिनों दोनों बड़ी एक्ट्रेस थीं और इसकी वजह से आपसी बैर रहा है। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।
दरअसल, जूही चावला ने जूम को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ को ठुकराने की वजह के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ईगो की समस्या की वजह से ही इस फिल्म को छोड़ दी थी। जूही चावला ने बताया था कि उन्होंने और माधुरी दीक्षित ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। जिस साल जूही चावला की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ आई थी, उसी समय माधुरी की ‘तेजाब’ को रिलीज किया गया था।
यश चोपड़ा करना चाहते थे जूही चावला को कास्ट
जूही चावला ने बताया था कि उन्हें और माधुरी दीक्षित को उनके करियर में एक-दूसरे से मिलाया जाता था। एक्ट्रेस ने बताया कि हमेशा से दोनों में ऐसा रहा कि कोई एक नंबर वन था तो कोई दूसरे पर। ये सब लंबे वक्त तक चला था। ‘दिल तो पागल है’ की कास्टिंग को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने यश चोपड़ा के साथ ‘डर’ में काम किया था और यश तभी से चाहते थे कि एक्ट्रेस उनके साथ ‘दिल तो पागल है’ में भी काम करें। वहीं, जूही ने बताया था कि यश माधुरी के साथ भी काम करना चाहते थे। यश चाहते थे कि जूही चावला दूसरा सपोर्टिंग कैरेक्टर निशा का रोल प्ले करें तो इस पर एक्ट्रेस को लगा कि वो दूसरा रोल क्यों करें?
इनसिक्योरिटी और ईगो की थी समस्या
जूही चावला ने आगे बताया था कि उनकी कुछ इनसिक्योरिटी और ईगो की समस्या थी। इस वजह से उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया था। उनका मानना था कि ये इकलौता मौका था, जब वो दोनों साथ काम कर सकती थीं। जूही चावला के फिल्म को ठुकराने के बाद यश चोपड़ा ने इस रोल को करिश्मा कपूर को ऑफर किया था। उन्होंने इसमें काम किया और ये हिट रही थी। फिल्म को 1998 में 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिले थे। इसमें 7 कैटेगरी में फिल्म ने जीत हासिल की थी। वहीं, करिश्मा कपूर को इसके लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
इस फिल्म में माधुरी के साथ किया काम
आपको बता दें कि जूही चावला ने भले ही माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में काम नहीं किया था। लेकिन, साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में दोनों ने साथ में काम किया था।