CineGram: कैटरीना कैफ अब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों में से एक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो काम के लिए स्ट्रगल किया करती थी। कैटरीना भले ही भारत की रहने वाली नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यहां की भाषा और तौर तरीके को अपना लिया है और हर कोई उन्हें खूब पसंद करता था। मगर उनके जीवन में एक वक्त ऐसा आया था जब उनका करियर लगभग खत्म हो गया था। उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था और ये जॉन अब्राहम ने किया था। इस बात का खुलासा सलमान खान नेकिया था।

सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसें वो इंडिया टीवी के साथ बात कर रहे हैं। इस दौरान वो बता रहे हैं कि जॉन ने कैटरीना को फिल्म से निकाला था और तीन दिनों तक वो बहुत रोई थीं। सलमान ने कहा, “जॉन अब्राहम ने एक बहुत लंबे अरसे पहले कैटरीना को एक फिल्म से निकाला था और कैटरीना रो रही थीं कि मेरा पूरा करियर बर्बाद हो गया। तीन दिन तक वो झेलना पड़ा। वो इस देश की बड़ी स्टार बनने वाली थीं और वो क्यों रो रही थीं, आप कुछ सालों बाद इस बात पर हंसोगे।”

सलमान ने आगे कहा, “पहले तो उन्हें ना आपकी इंग्लिश न हिंदी समझ आई होगी। मैंने कहा कि पहले इसके ऊपर काम करो और उन्होंने हिंदी लिखना सीखा, दो दिनों में हिंदी लिखना और बोलना सीखा, आजतक मुझे नहीं आती। वो पढ़ लेती थी, लेकिन उनको समझ में नहीं आता था कि क्या पढ़ रही हूं।”

कैटरीना लेना चाहती थीं बदला

“मेहनत कर के वो इस मुकाम पर पहुंची है, अब कैटरीना की बाी आई। फिर एक फिल्म आई, कैटरीना के कहा इसमें जॉन हैं, मैंने कहा तो, उसने कहा कि वो कौन होते हैं मुझे फिल्म से निकालने वाले, मैंने कहा, ‘छोड़ो ये सब तुम महान बनो, क्योंकि तुम डायरेक्टर की दोस्त हो, तुम प्रोड्यूसर्स की भी दोस्त हो। उन्हें कभी भी बदल सकते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। उन्हें वो समझ आया, उन्होंने जॉन के साथ काम किया और फिल्म बड़ी हिट हुई।”

किस फिल्म से कैटरीना का कटा था पत्ता?

बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म ‘साया’ में पहले तारा शर्मा नहीं कैटरीना कैफ को साइन किया गया था। लेकिन कहा जाता है कि जॉन के कहने पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था।

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ का रिश्ता एक समय पर खूब चर्चा में था। फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने में सलमान ने कैटरीना की खूब मदद की है। मीका ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार सलमान के कहने पर उन्हें अपने गाने से कैटरीना का नाम हटाना पड़ा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…