CineGram: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी उतनी ही मशहूर है जितने रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के किस्से। रेखा ने कई बार बच्चन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है, लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि उन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा। वहीं कई ऐसी कहानियां हैं जिनमें बताया गया है कि जया को दोनों के रिश्ते से दिक्कत थी और इसी कारण अमिताभ ने रेखा के साथ फिल्मों में काम करना भी बंद किया था।
अब सच क्या है इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन ये लव ट्रायंगल काफी चर्चा में रहा है। फैंस का कहना है कि अमिताभ, रेखा से प्यार करते थे लेकिन अपनी शादी बचाने के लिए उन्होंने रिश्ता तोड़ा था। जया को भी अपने इंटरव्यू में कहते देखा गया है कि वो अमिताभ बच्चन की प्रायोरिटी नहीं, शायद कोई और हो जिसे वो उनसे ज्यादा प्यार करते हैं।
सिमी गरेवाल के शो में जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। जहां सवाल किया गया था कि अमिताभ एक पति के तौर पर 10 में से कितने नंबर डिजर्व करते हैं। बिग बी ने खुद को 7 नंबर दिए थे जबकि जया बच्चन ने उन्हें 5 नंबर दिए थे। जया से पूछा गया था कि क्या अमिताभ रोमांटिक हैं तो इसपर जया ने कहा था नहीं।
उन्होंने कहा था, “मेरे साथ तो नहीं। मैं खुश हूं कि मुझे इसकी आदत पड़ गई है, मैं खुश हूं।” इसके बाद जया ने कहा कि अगर मेरे हिसाब से पूछें तो अमित की प्रायोरिटी पहले उनके पेरेंट्स, फिर बच्चे और फिर मैं। नहीं प्रोफेशन और फिर मैं, या शायद कोई और हो।” ये कहकर जया हंसने लगीं और उन्होंने कहा जैसे कि उनके मेकअप आर्टिस्ट या कार…”
ये इंटरव्यू सालों पुराना है और इसमें जया ने कुछ और भी ऐसा कहा था जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जया ने कहा था कि अमिताभ रोमांटिक नहीं है, जब उनसे पूछा गया कि रोमांटिक का मतलब क्या है। जया ने कहा वाइन और फूल ला सकते हैं। जब बिग बी ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया तो जया ने जवाब देते हुए कहा, “हो सकता है कि अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो वो ऐसा करते, लेकिन मेरे साथ नहीं किया।”