गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में वो फिल्मों की पॉपुलर दादी, मां रही हैं। आज वो भले ही पर्दे से दूर हैं मगर उन्होंने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। भले ही क्यों ना उनके रोल सपोर्टिंग ही रहे। फरीदा जलाल का झुकाव छोटी उम्र से ही फिल्मी दुनिया की ओर रहा था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था और फिर बड़े होने के बाद अहम रोल्स में नजर आईं। फरीदा इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। लेकिन उनके इस किस्से के बारे में शायद ही कोई जानता होगा कि एक बार गीतकार गुलजार ने उनके हेयरस्टाइल के लिए उन्हें टोक दिया था, जिस पर वो भड़क गई थीं और गुलजार ने उन्हें नसीहत दे डाली थी। चलिए बताते हैं आज इस किस्से के बारे में…

दरअसल, फरीदा जलाल हाल ही में फिल्ममेकर अशोक पंडित के टॉक शो में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में तो बताया ही साथ ही कुछ पुराने किस्से भी शेयर किए। इसी बीच उन्होंने साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘खुशबू’ के सेट से जुड़ा एक किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में उनका मुन्नो नाम की लड़की की भूमिका थी। साथ ही इसमें हेमा मालिनी और जितेंद्र लीड रोल में थे।

फरीदा ने बताया कि वो फिल्म के सेट पर अट्रैक्टिव और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में पहुंची थीं। तभी गुलजार ने उन्हें हिदायत दे डाली थी। एक्ट्रेस बताती हैं कि पहले तो गुलजार ने उन्हं पास बुलाया फिर कहा था कि ‘अगर आप ऐसी दिखेंगी तो मैं हेमा जी को क्या बोलूंगा? फरीदा ये अलग रोल है, जाओ ये विग हटाओ और चोटी बनाकर आओ। आपको चोटी लगानी है सीधी सीधी।’ हालांकि, इसके बाद फरीदा उन पर नाराज हो गई थीं और गुस्से में चोटी भी बना ली थी। फिर जब वो चोटी बनाकर आईं तो गुलजार ने उनसे कहा था कि काम दिखाना है ये सब नहीं।

जब फरीदा से बोले गुलजार- ‘मुमताज मत बन जाना’

इसके साथ ही फरीदा जलाल ने गुलजार से जुड़ा एक और किस्सा बताया। ये किस्सा गोवा में शूटिंग के दौरान का है। फरीदा ने बताया कि उन्हें गुलजार ने एक गाना शूट करने के लिए कहा था और उन्होंने रेडी होने के लिए कहा था। जब वो तैयार होने के लिए जा रही थीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को टोकते हुए कहा था कि ‘मुमताज मत जाना, एक्स्ट्रा फूल और ये वो…लोग तारीफ करते हैं कि आप डायलॉग नेचुरल बोलते हैं वैसे ही गाना भी करना है।’ फरीदा जलाल ने अंत में बताया कि इस गाने का टाइटल ‘बेचारा दिल क्या करे’ था।