बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था। राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़ एक फिल्में दी हैं। उन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में देकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था। एक्टर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते थे। राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी।

हालांकि शादी के करीब 10 साल बाद डिंपल बिना तलाक दिए राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। अलग होने के बाद डिंपल, राजेश खन्ना की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं। एक बार तो उन्होंने एक्टर को बूढ़ा और मोटा तक कह दिया था। ये तब की बात है जब राजेश खन्ना श्रीदेवी के साथ फिल्म कर रहे थे।

श्रीदेवी की तारीफ में क्या बोली थीं डिंपल

डिंपल कपाड़िया ने 1985 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मास्टरजी’ के बारे में बात करते हुए डिंपल ने कहा था कि आज के समय की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं। वह बाकियों से बहुत आगे हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। अगर आप मुझसे पूछें कि मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन हैं,तो मेरा जवाब बहुत आसान होगा, श्रीदेवी। वह नंबर वन हैं।’

राजेश खन्ना पर साधा निशाना

वहीं एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘वह इन दिनों बहुत मोटे और बूढ़े हो गए हैं। वह गंजे भी हो रहे हैं। वह ऐसा बचकाना रोल कैसे कर सकते हैं? वह एक शानदार एक्टर हैं, जिन्हें उसी तरह के किरदार निभाने चाहिए जो उनपर सूट करते हैं।’

बता दें कि फिल्म मास्टरजी में राजेश खन्ना ने अपने से काफी छोटी एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ काम किया था। फिल्म के पोस्ट भी काफी चर्चा में रहे थे। मैगजीन्स में भी राजेश खन्ना और श्रीदेवी के इंटीमेट सीन वाली तस्वीरें खूब छपती थीं।

साल 1982 में बिना तलाक के अलग हो गए थे डिंपल-राजेश

बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने अपने से 32 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी की थी और करियर डेब्यू के साथ ही 11 साल लंबा ब्रेक ले लिया था। 10 साल तक डिंपल ने किसी भी फिल्म के लिए हां नहीं कहा। इसी दौरान वह दो बेटिया ट्विंकल ऐर रिंकी खन्ना की मां बनीं। राजेश खन्ना और डिंपल के बीच अनबन के चलते 1982 में डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया था। साल 2012 में जब राजेश खन्ना बीमार हुए तो वह डिंपल के पास लौट आए थे।