दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी और शादी के बारे में सब जानते हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि दिलीप कुमार ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी भी की थी, जिसके बारे में सायरा बानो को भी नहीं पता था। जब उन्हें ये पता चला वो टूट गई थीं लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दिलीप साहब को भी अपनी गलती समझ आई और उन्होंने दूसरी शादी तोड़ दी। मगर जिस वक्त उनकी दूसरी शादी के बारे में किसी को नहीं पता था, जब भरी महफिल में अशोक कुमार ने उनकी पोल खोल दी थी।
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में उस किस्से का जिक्र किया है, जब दिलीप कुमार को सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा था। ऋषि ने किताब में बताया कि जिस वक्त दिलीप कुमार और आस्मा की शादी की खबर आई थी, उस वक्त वह लोग ‘दुनिया’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने लिखा, “मेरे पास दुनिया के सेट पर हमारे दिनों की एक अजीब कहानी है।” दिलीप कुमार की सीक्रेट शादी का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि आस्मा नाम की महिला के साथ उनकी सीक्रेट शादी की हर तरफ चर्चा हो रही थी।
उन्होंने बताया कि एक दिन फिल्म के सेट ऋषि कपूर समेत दिलीप कुमार, प्राण, अशोक कुमार, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, अमृता सिंह थे। दिलीप कुमार अपने सीन के लिए तैयार हो रहे थे और अचानक अशोक कुमार ने जोर से चिल्लाकर उनसे पूछा कि वो दो-दो पत्नियां कैसे संभाल रहे हैं। अशोक कुमार ने पूछा था, “दिलीप कुमार अपने ड्रमैटिक डायलॉग के लिए पूरी तरह से तैयार थे, तभी अचानक अशोक कुमार ने उनसे पूछा, ‘यूसुफ, मुझे ये बताओ, हमसे एक बीवी संभाली नहीं जाती, तुम कैसे दो पत्नियों को संभालते हो?”
ऋषि ने बताया कि अशोक कुमार की बात सुनकर हर कोई हैरान था और दिलीप कुमार ने भी शांति से काम लिया। ऋषि ने किताब में लिखा, “हम सभी सन्न रह गए थे और मैंने खुद को विस्फोट के लिए तैयार किया। हैरानी की बात ये है कि दिलीप कुमार ने पूरी तरह से शांत होकर शांति से उत्तर दिया, “अशोक भैया, मुझे ये सीन पूरा करने दीजिए और फिर हम इसके बारे में बात करेंगे।”
बता दें कि दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि आस्मा से शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है। वो शादी के कुछ समय बाद ही आस्मा से तलाक लेकर हमेशा के लिए सायरा के पास आ गए और मरते दम तक उनके साथ रहे।
