CineGram: फिल्मी दुनिया के गलियारों में एक जोड़ी खूब मशहूर थी और वो थी रेखा और अमिताभ बच्चन की। इन दोनों की लव स्टोरी के कई किस्से आज भी याद किए जाते हैं। 80 के दशक में इनके अफेयर की चर्चा थी। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस बारे में कुछ नहीं कहा। रेखा संग अमिताभ के अफेयर के अलावा जया-रेखा और अमिताभ का लव ट्रायंगल भी काफी चर्चा में था। जया की नाराजगी के बाद ही अमिताभ ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को खत्म किया था। मगर जया के अलावा कोई और भी ऐसा था जिसके कारण रेखा और अमिताभ के बीच काफी झगड़ा हुआ था, वो थी ईरानी डांसर। यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस किस्से का जिक्र है।

किताब में बताया गया कि अमिताभ की फिल्म लावारिस में ईरानी डांसर थी, जिसका नाम नेल्ली था। रेखा तक अमिताभ बच्चन और नेल्ली की नजदीकियों की खबर आने लगी, ये खबरें रेखा तक पहुंची तो वो फिल्म के सेट पर पहुंच गईं। दोनों की बहस भी हुई। किताब में प्रकाश मेहरा के हवाले से लिखा है कि रेखा और अमिताभ के बीच उस दिन काफी बहस हुई। स्टारडस्ट मैगज़ीन में तो यहां तक छपा कि बात थप्पड़ और मार पिटाई तक भी पहुंची थी।

बताया जाता है कि इसके बाद रेखा उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं। वह इस घटना से काफी दुखी थीं। यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ इस थप्पड़ वाली घटना के बाद उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन रेखा ने इसके लिए मना कर दिया था। यश चोपड़ा को फिल्म में रेखा, जया और अमिताभ का लव ट्रायंगल दिखाना था तो किसी तरह उन्होंने रेखा को मना लिया। जया भी रेखा और अमिताभ के प्यार के बारे में जानती थीं, इसलिए वह भी ये फिल्म नहीं करना चाहती थीं। मगर फिल्म की कहानी उनकी रियल लाइफ जैसी थी, जिसका क्लामैक्स था कि एक्टर अपनी प्रेमिका को छोड़ पत्नी के पास लौट आता है, जब ये बात जया को पता चली तो वो फिल्म के लिए मान गईं।