CineGram: इस वक्त साउथ स्टार अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर जितना चर्चा में हैं उतना ही विवादों में भी घिरे हैं। हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग में हुई महिला की मौत के मामले को लेकर उन्हें कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस लगातार उनसे सवाल-जवाब कर रही है। एक्टर के हाव भाव और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके जवाब को लेकर भी कई तरह की बातें बन रही है। उनकी ये फिल्म साल 2021 में आई ‘पुष्पा’ का ही दूसरा पार्ट है और उस वक्त भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे। तब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी कुछ ऐसा कहा था जिसकी अब तीन साल बाद चर्चा हो रही है।
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बाद बॉलीवुड का बुरा समय चल रहा था, जो पिछले लगभग दो साल से ठीक हुआ है। मगर साउथ की फिल्में उस वक्त भी अच्छा कर रही थीं। तब साउथ वर्सेज बॉलीवुड को लेकर खूब बहस हुई थी। बॉलीवुड की ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘पृथ्वीराज’ जैसी हाई बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही थी, वहीं साउथ की ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था।
फिर साल 2023 में शाहरुख खान की ‘जवान’, सनी देओल की ‘गदर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज हुईं और बॉलीवुड के हालात सुधरते चले गए। इसके बाद साल 2024 में फिर तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया। इसे लेकर फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने बताया कि उस वक्त इन सब पर अल्लू अर्जुन की क्या राय थी।
क्या बोले थे अल्लू अर्जुन?
जिस वक्त निखिल, अल्लू अर्जुन से मिले थे तब ‘पुष्पा’ एक सफल पैन इंडिया फिल्म बन चुकी थी। निखिल ने बताया कि अल्लू ने उनसे बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रहीं, इसके पीछे के कारण को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा, “मैं अल्लू अर्जुन से मिला और हम एक फिल्म के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘आपको पता है कि बॉलीवुड में क्या दिक्कत है?’ आप लोग भूल चुके हैं कि हीरो कैसे बनाने हैं।”
गलाट्टा के साथ खास बातचीत में फिल्ममेकर ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की। उन्होंने कहा, “हर कोई सोचता है कि साउथ सिनेमा पौराणिक कहानियों और ये ही सब है, लेकिन वे इमोशन पर काम करते हैं।
इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि कैसे अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्टर्स भाई की तरह हैं। उन्होंने कहा था, “सिर्फ इसलिए कि उनका एक छोटा सा बुरा दौर था, बॉलीवुड को खराब लाइट में रखना हमारे लिए बहुत गलत है। उन्होंने 6-7 दशकों तक बेहतरीन सिनेमा दिया है। साउथ सिनेमा पर बॉलीवुड का काफी प्रभाव है और बॉलीवुड पर भी साउथ सिनेमा का काफी प्रभाव है। दिन के अंत में, हम सभी भाइयों की तरह हैं, जो अलग-अलग देशों से एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान रखते हैं।”
बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर चल रहे विवाद पर अब सीएम रेवंत रेड्डी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बोला है कि- ‘कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं’। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…