CineGram: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को पहली बार जब किसी से प्यार हुआ तो वो कोई और नहीं बल्कि पापा की हीरोइन जीनत अमान थीं। जीनत और अमिताभ जब फिल्म ‘महान’ की शूटिंग कर रहे थे तब अभिषेक बच्चन भी वहां पहुंचे थे। वो जीनत के साथ खेलते थे और उनके साथ समय बिताना उन्हें पसंद था। उस वक्त अभिषेक सिर्फ 5 साल के थे। उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे अब भी अभिषेक याद करते हैं तो शरमा जाते हैं।
Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date And Time: Watch Here
अभिषेक बच्चन ने खुद जीनत अमान से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था। अभिषेक बच्चन और अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रचार के लिए ‘यारों की बरात’ शो में पहुंचे थे, ये शो रितेश देशमुख और साजिद खान होस्ट करते थे। शो के दौरान रितेश ने अभिषेक ने जीनत अमान से जुड़ा किस्सा सुनाने को कहा जिसके बारे में अभिषेक रितेश को बता चुके थे।
अभिषेक हंसने लगते हैं और फिर वो ये किस्सा सुनाते हैं। अभिषेक कहते हैं, ”मैं 5 साल का था, मैं उनसे प्यार करता था, वो मेरे साथ बहुत अच्छी थीं। मेरे साथ खेलती थीं। एक शाम को हम सब साथ में बैठकर रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। खाने के बाद वो जाने लगी थीं, मैंने उनसे पूछा: ‘जीनत आंटी आप कहां जा रही हैं?’ उन्होंने कहा- ‘कमरे में जा रही हूं।’ मैंने कहा- ‘क्यों जा रही हो? उन्होंने कहा- ‘सोने जा रही हूं।’ मैंने कहा- ‘अकेले जा रही हो?’ बच्चे थे न हम आदत नहीं थी हम कि कोई अकेले सोए। तो उन्होंने कहा- ‘हां’, मैंने कहा- ‘मैं आ जाऊं सोने आपके साथ?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘बड़े हो जाओ थोड़े फिर सोना साथ। इस पर अजय देवगन, अभिषेक से पूछते हैं कि क्या बड़े होने के बाद पूछा उनसे? तो अभिषेक हंसते हुए कहते हैं- ‘नहीं’।”
इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी दर्शका और स्टार्स हंसने लगते हैं। आपको बता दें, अभिषेक के पिता अभिनेता अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने कई फिल्में साथ में की हैं। दोनों ने दोस्ताना, लावारिस, ग्रेट गैम्बलर, डॉन और गोलमाल जैसी कई फिल्में साथ में की हैं।
आपको बता दें, जीनत अमान को अभिषेक बचपन से बहुत ज्यादा पसंद करते थे। अभिषेक कहते हैं कि उनका पहला प्यार जीनत अमान ही थीं और प्यार का मतलब उन्हें जीनत ने ही समझाया था।