CineGram: जब करिश्मा कपूर को आमिर खान ने 47 बार किया था लिप किस, ऐसा था एक्ट्रेस का हाल: 90 के दशक की हीरोइन करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में लगभग हर तरह के रोल किए हैं। साल 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’  उनकी फिल्मी करियर की बड़ी हिट थी, हालांकि इसकी शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलें भी आई थी। इसमें एक सीन था जिसमें आमिर खान और करिश्मा को लिपलॉक करते हुए दिखाया गया था, लेकिन वो शूट करना उनके लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें 47 रीटेक लेने पड़े थे।

फिल्म का वो सीन काफी विवादों में भी रहा था, उस वक्त ऐसे किसिंग सीन आम बात नहीं होती थी। बताया जाता है कि उस सीन को शूट करते हुए करिश्मा की हालत खराब थी, जिसके कारण वह ठीक शॉट नहीं दे पा रही थीं। वो सीन ऊटी में शूट हुआ था और फरवरी का महीना था। जिस वक्त वहां हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ती है। खुद करिश्मा ने एक इंटरव्यू में उस किसिंग सीन से जुड़ा किस्सा बताया था।

करिश्मा ने कहा था कि तेज ठंड में वो किसिंग सीन फिल्माना काफी बड़ा टास्क बन गया था। वह और आमिर ठंड से कांप रहे थे, जिसके कारण वो सीन ठीक से शूट नहीं हो पा रहा था। बार-बार कुछ गड़बड़ हो रही थी, जिसके कारण रीटेक लेना पड़ रहा था। ऐसे ही करते-करते पूरे 47 बार किसिंग सीन का रीटेक लिया गया और तब जाकर वो सीक्वेंस ठीक से शूट हो पाया।

किसिंग सीक्वेंस को बार-बार शूट करना उनके लिए भी काफी मुश्किल हो रहा था, चाह कर भी परफेक्ट शॉट नहीं मिल रहा था। जब तक परफेक्ट शॉट नहीं मिला, डायरेक्टर ने भी हार नहीं मानी। हालांकि इस सीन के कारण फिल्म विवादों में घिर गई थी।

आपको बता दें कि विवादों में घिरे होने के बावजूद ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि फिल्म को महज 6 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया था।