80-90 के दशक की हॉरर फिल्मों की बात आती है तो इसमें सबसे डरावनी फिल्मों में ‘दो गज जमीन के नीचे’ और ’20 साल बाद’ की याद आती है। इसमें एक और नाम काफी चर्चा में रहा वो है ‘वीराना’ का। हॉरर फिल्मों की लिस्ट इसे कैसे भूलाया जा सकता है। अपने दौर की सबसे डरावनी फिल्म रही थी। मूवी में एक्ट्रेस ने सबको अपने डरावने लुक में सभी की रूह कंपा दी थी। साथ ही जैस्मिन ने अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से भी सबको दीवाना बनाया था। ‘वीराना’ में भूतनी के किरदार में एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना नजर आई थीं। ऐसे में चलिए बताते हैं अभिनेत्री आज कहां हैं।
फिल्म ‘वीराना’ से एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं। इसमें उन्होंने एक बुरी आत्मा का रोल प्ले किया था। मूवी में वो अपनी खूबसूरती से पुरुषों को अपना शिकार बनाती थीं। मूवी में उनके बोल्डनेस के चर्चे भी खूब रहे थे हालांकि, इससे मिली शोहरत भी उनके कुछ खास काम नहीं आ सकी। हॉरर फिल्म ‘वीराना’ उनकी आखिरी फिल्म रही थी। इसके बाद वो ना जानें अचानक से कहां गायब हो गई थीं। इसकी वजह को लेकर बताया जाता है कि उनकी खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड डॉन का दिल आ गया था।
36 साल से लापता हैं जैस्मिन धुन्ना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती की वजह से अंडरवर्ल्ड की नजरों में थीं। अंडरवर्ल्ड डॉन उनकी खूबसूरती का कायल हो गया था। खबरें थी कि दाऊद उन्हें परेशान करने लगा था। अभिनेत्री ने इसके लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन, उन्हें कभी मदद नहीं मिली। इसके बाद खबर आई कि वो इंडिया छोड़ अमेरिका चली गईं। वो बात अलग है कि इसके बारे में कभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वो 36 साल से लापता हैं।
जैस्मिन धुन्ना की फिल्में
बहरहाल, अगर जैस्मिन धुन्ना की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की फिल्म से डेब्यू किया था। साल 1979 में दोनों एक्टर्स की फिल्म ‘सरकार मेहमान’ आई थी। इसका निर्देशन एनडी कोठारी ने किया था। इसके बाद वो साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘डिवोर्स’ में देखी गई थीं। फिर 1988 में ‘वीराना’ में भूतनी बनकर आईं और पर्दे पर छा गईं।