90 के दशक में ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उर्मिला ना केवल अपनी एक्टिंग पर डांस मूव्स से भी लोगों को अपना कायल बना लेती थी। उनका गाना ‘छम्मा छम्मा’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं मगर उन्होंने 3 मार्च 2016 को कश्मीरी मुस्लिम मोहसिन अख्तर से शादी कर काफी लाइमलाइट बटोरी थी। तब एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि कोई गलती की है। अब 8 साल बाद उर्मिला पति से तलाक को लेकर हेडलाइन्स में हैं।
उर्मिला मातोंडकर 8 साल के बाद पति मोहसिन अख्तर से अलग हो रही हैं। उन्होंने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है। जब उन्होंने मोहसिन से शादी की थी तो उस समय उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना किया था। खबरें ये भी रही थी कि एक्ट्रेस ने मोहसिन से शादी के लिए नाम बदल लिया था और इसे मरियम अख्तर मीर रख लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों और ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया था और इसे नकार दिया था।
दरअसल, शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने बॉम्बे टाइम्स से बात की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग और नाम बदलकर शादी करने पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि वो इस तरह की पॉलिटिक्स की सराहना नहीं करती हैं। उर्मिला ने कहा था कि वो जिस तरह की इंसान हैं वो अपने हिसाब से चीजें करती हैं। वो जो भी हैं उन्हें इस पर गर्व है। इस पर आगे उन्होंने ये भी क्लियर किया था कि वो ऐसी भी इंसान नहीं हैं कि कोई गलती नहीं करती हैं लेकिन, उनका मानना था कि उन्होंने ऐसी कोई चीज नहीं की है, जो उन्हें शर्मिंदा करे।
हिंदू हूं और हिंदू धर्म को फॉलो करती हूं- उर्मिला मातोंडकर
इसके साथ ही उर्मिला मातोंडकर ने इस दौरान धर्म बदलकर शादी करने की अफवाहों को लेकर भी रिएक्शन देते हुए कहा था कि उन्हें ऐसी खबरों से बुरा लगा। उन्होंने कहा था कि वो हिंदू हैं और हिंदू धर्म को फॉलो करती हैं। इस पर उन्होंने ये भी क्लियर किया था कि वो हिंदुइज्म में वाइडर सेंस में विश्वास रखती हैं ना कि वो हिंदुइज्म जो आजकल बेचा जा रहा है। उर्मिला ने अंत में ये भी कहा था कि अगर वो इस्लाम धर्म को अपनातीं तो भी वो इसे गर्व के साथ कहती हैं किसी और को इससे मतलब नहीं होना चाहिए।
बहरहाल, अगर उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर की बात की जाए तो वो एक कश्मीरी मुस्लिम हैं। वो पेशे से बिजनेसमैन और मॉडल हैं। उन्होंने बिजनेस के साथ ही फिल्मों में भी किसमत आजमाई है। वो ‘बीए पास’, ‘लक बाय चांस’ और ‘मुंबई मस्त कलंदर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।