CineGram: 70 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें और उनसे जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं। जीनत अमान की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक थी और ये फिल्म उस जमाने की हिट फिल्म रही थी, जिसने जीनत अमान को एक अलग पहचान दिलाई थी। ये फिल्म जीनत के हाथ कैसे लगी थी वो किस्सा भी काफी मजेदार है।
राज कपूर अपनी इस फिल्म के लिए रूपा की तलाश कर रहे थे। इस रोल के लिए उन्हें कोई परफेक्ट नहीं लग रहा था तभी जीनत अमान उनके पास पहुंच गई और एक ही झलक में उन्हें रूपा मिल गई। ये किस्सा दिलचस्प है और इसके बारे में खुद जीनत अमान ने बताया।
जीनत अमान ने बताया, “मैं उन दिनों राजजी के साथ ‘वकील बाबू’ में काम कर रही थी। वो ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की तैयारी कर रहे थे। वो पूरे जोश के साथ रूपा के किरदार के बारे में बात किया करते थे और मैं इससे काफी इंस्पायर हो गई थी। मैं चाहती थी कि वो मुझे डायरेक्ट करें। तो एक दिन मैंने घाघरा चोली पहनी, अपने बालों को बांधा, गजरा लगाया, मेरे चेहरे पर घाव का निशान बनाने के लिए टिशू पेपर चिपका दिया और आरके कॉटेज पहुंच गई।मैंने राजजी को मैसेज भिजवाया कि रूपा आपसे मिलने आई है, वो ये देखकर हैरान हो गए कि मैंने ये सब किया।”
जीनत ने ये भी बताया था कि उन्होंने ठान लिया था कि वो रूपा का किरदार करेंगी। उन्हें देख राज कपूर काफी इंप्रेस हो गए और उन्होंने ये सब बताने के लिए अपनी पत्नी को फोन किया। इसके बाद उनकी पत्नी सोने के सिक्के लेकर आईं, जो राज कपूर ने जीनत को इनाम के तौर पर दिए थे।
आपको बता दें कि इस फिल्म में जीनत अमान के कुछ ऐसे सीन और कपड़े हैं जिन्हें लेकर उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था। अब सालों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे कैरेक्टर रूपा को लेकर काफी हो हल्ला और विवाद हुआ था। मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा ही हैरान रही, क्योंकि मैंने वैसा कुछ नहीं किया और मुझे इंसानी शरीर में कभी अश्लीलता नहीं दिखी।”