CineGram: ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘धूम 2’ में एक साथ काम किया था और उनका एक सीन था जिसने हर तरफ हलचल मचा दी थी। फिल्म में दोनों के बीच लिपलॉक दिखाया था, जो उस वक्त काफी सुर्खियों में रहा था। उस वक्त दोनों ही शादीशुदा थे। बताया जाता है कि ऐश्वर्या के ससुराल वाले यानी बच्चन परिवार को इस किसिंग सीन से आपत्ति थी, वहीं ऋतिक के मुताबिक उस वक्त उनकी पत्नी रहीं सुजैन ने उन्हें कहा था कि ये दुनिया की बेस्ट किस होनी चाहिए।

अब एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें ऋतिक खुद ऐश्वर्या के साथ उस लिपलॉक वाले सीन को लेकर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि सुजैन ने उस सीन के लिए उनके सामने बड़ी शर्त रखी थी। दरअसल फिल्म ‘जोधा अकबर’ के वक्त ऋतिक से ऐश्वर्या संग उस किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर उन्होंने जवाब दिया था।

ऋतिक से पूछा गया था, “वह पूरा किसिंग विवाद और कथित तौर पर किसिंग सीन से बच्चन परिवार का नाराज होना। जब आपने पहली बार इसके बारे में पढ़ा तो आपने इसे कैसे लिया?” इस सवाल का जवाब ऋतिक ने बड़े ही अच्छे ढंग से दिया था।

उन्होंने कहा था, “उस किसिंग सीन के बारे में बस एक ही बात कहनी है, यह उस एक बड़ी शर्त के कारण हो पाया था जो सुज़ैन ने मेरे सामने रखी थी। जब उसने कहा कि अगर आप ऐसा करने जा रहे है तो ये दुनिया की बेस्ट किस होनी चाहिए। इसलिए मेरे दिमाग में बस ये था कि मुझे उम्मीदों पर खरा उतरना है। इसी वजह से धूम देखते वक्त मैं चिंता में थी। मुझे उसके साथ इसे अच्छे से करना था, इसलिए ये अच्छे से हो पाया।”

बता दें कि ये इंटरव्यू साल 2000 का है जो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं, किसी को उनका जवाब अच्छा लगा तो किसी ने कहा कि वो सवाल का जवाब ही नहीं दे पाए। वहीं कुछ को लग रहा है कि उन्होंने विवाद से बचने के लिए डिप्लोमैटिक जवाब दिया।

ऐश्वर्या राय का भी एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक सवाल पर जर्नलिस्ट का मुंह बंद करा दिया था। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…