CineGram: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे सुनील दत्त ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और ये फिल्म उनके करियर की बड़ी फिल्म साबित हुई। उन्होंने हर फिल्म में अलग-अलग तरह का किरदार निभाया, किसी में वो एक मासूम इंसान के किरर में दिखे तो किसी फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार भी निभाया। वो आज भी मल्टी टैलेंटेड एक्टर के रूप में जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अकेले खुद के दम पर फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा दिया था।

ये दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के निर्देशन में बनी सबसे पहली फिल्म थी, जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई थी लेकिन आज भी हममें से कई लोग इससे अनजान हैं। हम बात कर रहे हैं साल 1964 में आई फिल्म ‘यादें’ की, इसमें न विलेन था और कोई हीरोइन। केवल कुछ अच्छे डायलॉग और एक एक्टर से इस फिल्म ने नाम बनाया था।

दिलचस्प बात यह है कि सुनील दत्त बॉलीवुड में सिंगल स्टारर ‘यादें’ बनाने वाले पहले व्यक्ति रहे। ये फिल्म केवल एक एक्टर वाली विश्व की पहली फीचर फिल्म बनी थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म को सुनील दत्त ने बारीकियों को ध्यान में रखते हुए बनाया था।

ये फिल्म एक अनोखा एक्सपेरिमेंट था और ये फिल्म उस वक्त की बेहद एडवांस फिल्म थी। जिसमें सुनील दत्त ने एक चिंतित प्रेमी पति की भूमिका निभाई थी, जो एक दिन काम से लौटता है और अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर नहीं देखकर परेशान हो जाता है।

इस फिल्म से सुनील दत्त ने दर्शकों के बीच एक अमिट छाप छोड़ी थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अलावा इस फिल्म को फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था। इस फिल्म में सुनील दत्त ने न केवल एक्टिंग की थी, बल्कि इसका डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी उन्होंने किया था।

बता दें कि हाल ही में  एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर ने इंटरव्यू में सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं करते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…