फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर लंबे समय से अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हेयर ट्रांसप्लांट कराए और इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ये सब अपनी दिवंगत पत्नी एक्ट्रेस श्रीदेवी के लिए किया है, वो ही उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के फैसले के पीछे की प्रेरणा हैं।
एबीपी के साथ बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “मैं अपनी पत्नी को याद कर रहा था, उन्होंने कहा मुझसे कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर आप अपने बालों के साथ कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले वजन कम करो। इसलिए मेरा वजन कम हो गया।” बता दें कि बोनी कपूर ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में काम किया था, इसी दौरान स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस से उन्हें लगा कि अब उनको अपने वजन पर काम करना चाहिए। बोनी ने कहा, “मुझे लगता था कि उस फ्रेम में मेरे अलावा सब कुछ ठीक है। मैं उस फ्रेम में लाला जी जैसा लग रहा था। मैं लाला जी लुक से छुटकारा पाना चाहता था।”
अब कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं बोनी कपूर
अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बोनी कपूर ने कहा कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ लुक्स के लिए उन्होंने वजन कम नहीं किया है, बल्कि हेल्थ को ध्यान में रखते हुए भी उनको ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हेल्थ रीजन से वह (श्रीदेवी) चाहती थीं कि मैं अपना वजन कम करूं।”
बोनी कपूर ने कहा कि उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन श्रीदेवी के लिए ट्रिब्यूट है। उन्होंने बताया कि इस जर्नी में उन्हें श्रीदेवी की बातें याद आती थीं, जिनसे उन्हें और हिम्मत मिलती थी। उन्होंने कहा, “वो कहा करती थी, जब मैं आपसे मिली थी आप स्लिम ट्रिम थे, लंबे और गुड लुकिंग और अब देखो….’ मैं उसे कहता था कि जब तुम मुझे मिल गई तो अब मुझे और क्या ही चाहिए? अगर मैं स्लिम हो जाऊं तो कई औरतें मेरी तरफ अट्रैक्ट होंगे और मैं वो नहीं चाहता। वो कहती थी, ‘हां, हां…”
बोनी कपूर ने घटाया 14 किलो वजन
बोनी कपूर ने हाल ही में हेयर ट्रांसप्लांट कराया है, जिसके लिए उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने डॉक्टरों की देखरेख में इसे हानिरहित बताते हुए दूसरों को भी इस प्रक्रिया को आजमाने के लिए प्रेरित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए, फिल्म निर्माता ने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी चाहती थीं कि वह अपना वजन घटाने पर ध्यान दें। साथ ही कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर वो उतना खुश नहीं थीं। वो चाहती थीं कि पहले बोनी कपूर अपना वजन कम करें।
बोनी ने कहा कि बाद में लोग उन्हें कहने लगे थे कि गंजे लोग लकी होते हैं और उन्हें यश चोपड़ा का उदाहरण भी दिया करते थे। कपूर ने बताया कि लोग उन्हें कहते थे, “देखो, यश चोपड़ा भी गंजे हैं लेकिन बहुत अमीर हैं।’ तो मैं इसके झांसे में आ गया और कुछ समय तक गंजा ही रहा। आखिरकार, एक दिन, मुझे हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए मना लिया गया। तीन दिनों में उन्होंने लगभग 6 हजार बाल उगाये।”
बता दें कि हाल ही में बोनी कपूर ने अपनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज कर दिया था तो एक्ट्रेस ने 6 महीने तक बात नहीं की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…