60-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने जमाने की टॉप हीरोइनों में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्हें इंडियन सिनेमा की पहली बिकिनी गर्ल भी कहा जाता है। आज वो भले ही पर्दे पर नजर नहीं आती हैं लेकिन, उनकी फिल्मों और अदाओं के खूब चर्चे रहे हैं। एक्ट्रेस जितनी अपनी फिल्मों को लेकर हेडलाइन्स में रही हैं, उससे कम चर्चे उनकी पर्सनल लाइफ के नहीं रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी खानदान के वारिस मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। शादी से पहले इनके प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। ऐसे में चलि आपको बताते हैं एक्ट्रेस की सास से पहली मुलाकात के बारे में…
दरअसल, शर्मिला टैगोर ने सिमी गरेवाल को दिए पुराने इंटरव्यू में सास के साथ पहली मुलाकात और मंसूर अली खान से शादी को लेकर बात की थी और दिलचस्प खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने इस दौरान सास बेगम साजिदा सुलतान से पहली मीटिंग को लेकर कहा था कि जब वो पहली बार अपनी सास से मिली थीं तो वो काफी घबरा गई थीं। सास साजिदा ने एक्ट्रेस पर कई सवाल दागे थे। शर्मिला ने उन सवालों के बारे में बताया था कि उन्होंने उनसे पूछा था कि वो उनके बेटे (मंसूर अली खान) के बारे में क्या सोचती हैं? इस पर शर्मिला ने जवाब दिया था कि वो उन्हें पसंद करती हैं।
इसके साथ ही शर्मिला टैगोर ने आगे बताया था कि सास साजिदा ने उनसे ये फ्यूचर प्लान के बारे में भी पूछा था, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि उन्हें अभी तक इसके बारे में नहीं पता और अभी वो उनसे मिली ही हैं। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने मंसूर अली खान से ही शादी कर ली थी। उन्होंने मंसूर से शादी के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके लिए मंसूर से शादी करना काफी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो शादी से पहले बहुत धार्मिक नहीं थीं। अब उन्हें लगता है कि उन्हें हिंदू और इस्लाम धर्म बारे में ज्यादा जानकारी है।
धर्म बदलने पर मिली थी धमकी
इसके साथ ही बरखा दत्त के इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था कि जब उन्होंने शादी के लिए धर्म बदल लिया था तो उसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। शादी के दौरान के एक किस्से को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो कोलकाता में शादी कर रही थीं तो उनके पेरेंट्स को एक टेलीग्राम मिला था, जिसमें लिखा था कि शादी में गोलियां बोलेंगी। इसकी वजह से परिवार काफी घबरा गया था और रिसेप्शन में भी खास नहीं हो पाया था।