धर्मंद्र ने 60 और 70 के दशक के वो हीरो हैं जो आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उस वक्त उन्होंने लगभग हर एक्ट्रेस के साथ काम किया और आज भी वह फिल्मों में दमदार रोल कर रहे हैं। उनकी और मुमताज की जोड़ी उस वक्त की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हुआ करती थी, इन दोनों ने एक साथ कई फिल्में की। रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में ये जोड़ी एक बार फिर नजर आई थी और फैंस इन्हें देख खुश हो गए थे।
दोनों ने कई पुराने किस्से भी शेयर किए थे, जिनमें एक शम्मी कपूर से जुड़ा था। धर्मेंद्र ने शम्मी कपूर के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया था, जिसमें शम्मी कपूर ने उन्हें ब्रांडी में अंडे मिलाकर दिए थे।
अंडे में मिलाकर दी थी ब्रांडी
धर्मेंद्र ने बताया कि वह किसी फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीनगर जा रहे थे। वह जहां पर थे वहीं पास में शम्मी कपूर का पैलैस था। शम्मी ने धर्मेंद्र से नाश्ते के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि वह जल्दी नाश्ता कर चुके हैं। शम्मी ने उन्हें अपने पास बुलाया और एक गिलास में दो अंडे फोड़े और फिर उसमें ब्रांडी मिलाकर कहा ‘आपका नाश्ता।’ धर्मेंद्र ने बताया कि वहां मुमताज समेत और भी लोग थे और ये देख सभी लोग हंस पड़े।
बता दें कि 88 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर डिलीट की, जिससे फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्या था जो उन्हें डिलीट करना पड़ा। इसके बाद हीमैन ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर फैंस से माफी मांगी है।
दरअसल धर्मेंद्र ने कोई इमोशनल पोस्ट लिखा था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया। खुद अभिनेता ने इसके बारे में अपनी नई पोस्ट में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “माफ करना पोस्ट दर्दभरी थी, इसलिए डिलीट कर दी।”