CineGram: जब सरोज खान के कारण फिल्म के सेट पर रो पड़ी थीं रेखा, इस बात को लेकर हो गई थी अनबनबॉलीवुड की महान कोरियोग्राफर सरोज खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 22 नवंबर 1948 में हुआ था और 3 जुलाई 2020 को उनका निधन हो गया था। इंडस्ट्री में वो आज भी बड़ा नाम हैं और उनके काम के लिए उन्हें अब भी याद किया जाता है। सरोज खान से जुड़े तमाम किस्से हैं, जिनमें से एक रेखा के साथ भी है, जब उन्होंने रेखा से कुछ ऐसा कह दिया था कि वो फिल्म के सेट पर ही रोने लगी थीं।

सरोज खान ने 1990 में आई फिल्म ‘शेषनाग’ में रेखा के साथ काम किया था। इसमें रेखा का एक डास नंबर था और कम समय में ही सरोज खान को उन्हें डांस सिखाना था। उन्होंने मेकर्स से कहा कि रेखा को टाइम पर भेज दें, लेकिन रेखा नहीं गईं। डांस काफी मुश्किल था, लेकिन रेखा नहीं गईं। खुद सरोज खान ने अपने पुराने इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था।

डांस रिहर्सल के लिए नहीं आ रही थीं रेखा

सरोज खान ने कहा, “हमने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट किया कि रेखा जी को भेज दीजिए, क्योंकि ये बहुत मुश्किल डांस है। रेखा जी नहीं आईं, तीन दिन उनकी कुछ तबीयत खराब थी या कहीं और शूटिंग थी। जहां तक मुझे मालूम है कि शूटिंग थी। जिस दिन आईं उस दिन पहली डेट थी। ड्रेस नहीं पहनी थी, सिर्फ मेकअप लगाया हुआ था। वो बाहर कार में बैठी थीं, मैं बाहर गई मैंने पूछा क्या बात है तो बोलीं आज शूटिंग कैंसल करो मेरी तबीयत ठीक नहीं है।”

दोनों के बीच हुई थी बहस

सरोज खान ने आगे कहा, “हमने रेखा से कहा कि रेखा जी लगता है आपको मेरे से कुछ एलर्जी है। मैं आपको रिहर्सल पर बुलाती हूं आप आती नहीं हैं। शूटिंग पर आती हैं और कहती हैं कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। या तो आप डांस मास्टर चेंज करवा लीजिए। प्रोड्यूसर से कह दीजिए कि मैं सरोज खान के साथ काम नहीं करना चाहती हूं। कुछ तो गड़बड़ है। अगर आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो अयूब जी को बोल दीजिए।”

रोने लगी थीं रेखा

सरोज खान ने कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं बोला है आपसे, लेकिन मुझे लगता है कि आपको आज शूट करना चाहिए। फिर वो ‘मैं करूंगी शूटिंग, जरूर करूंगी’ ये बोलकर तैयार होने चली गईं। उनकी सेक्रेटरी आई और कहा कि आपने क्या कहा उनको, क्योंकि वो बहुत रो रही हैं। फिर मैं ऊपर गई। मैंने जाकर उन्हें मनाया। मैंने कहा मैंने तुझे कुछ गलत नहीं बोला। ये सुनकर रेखा बोली कि मैं आपकी इतनी इज्जत करती हूं। आपका इतना सम्मान करती हूं, लेकिन आपने मुझे ऐसा-ऐसा कहा कि मुझे काम से प्यार नहीं है।”

सरोज खान ने रेखा को समझाया कि हर किसी का कोई न कोई फेवरेट होता है, जैसे गोविंदा के चिन्नी प्रकाश है, डिंपल कपाड़िया के भी चिन्नी प्रकाश हैं और श्रीदेवी को सरोज खान पसंद है। सरोज खान ने कहा, “रेखा के फेवरेट कमल थे तो मैं माइंड क्यों करूंगी! हम डांसर्स कभी इसको लेकर माइंड नहीं करते। किसी को मेरे मूवमेंट्स अच्छे लगते हैं, किसी को नहीं लगते।”

बता दें कि सरोज खान को गुस्सैल कहा जाता था, हाल ही में टेरेंस लुईस ने उनके इस स्वभाव को लेकर बात की थी और बताया था कि वह ऐसी क्यों हो गई थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…