Saira Banu Birthday: 60 के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो का आज यानी 23 अगस्त को 80वां जन्मदिन है। इस खास दिन पर उनके चाहने वाले उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। सायरा बानो सोशल मीडिया पर अब एक्टिव रहने लगी हैं, जहां उनके फैंस उन पर प्यार लुटाते हैं। प्यार की बात आई है तो हर किसी को सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी याद आ जाती है, जो काफी अलग थी और इससे जुड़े किस्से आज भी काफी खूबसूरत लगते हैं। मगर क्या किसी को पता है कि अपने साहब से पहले सायरा किससे प्यार करती थीं। हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।
सायरा बानो महज 16 साल की थीं जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनका फिल्मी करियर बेहद खास रहा, साल 1961 में उन्होंने फिल्म ‘जंगली’ से एक्टिंग में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। इसके बाद साल 1967 में ‘शागिर्द’ और 1968 में आई ‘दीवाना’ और साल 1974 में आई फिल्म ‘सगीना’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले।
राजेंद्र कुमार से हुआ था प्यार
ये सभी जानते हैं कि बेहद कम उम्र में सायरा बानो दिलीप कुमार को अपना दूल्हा बनाने के सपने देखने लगी थीं। लेकिन उनसे शादी करने से पहले उन्हें अभिनेता राजेंद्र कुमार से प्यार हो गया था। फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ सायरा बानो और राजेंद्र कुमार ने एक साथ काम किय था। इस बीच दोनों में दोस्ती हो गई थी। राजेंद्र शादीशुदा थे, लेकिन सायरा उन्हें चाहने लगी थीं। इस वक्त जिस शख्स ने उन्हें समझाया वो थे दिलीप कुमार, जी हां! उन्होंने ही सायरा बानो को इस बात का एहसास दिलाया था कि जिस शख्स को प्यार करने लगी हैं वो पहले से शादीशुदा है।
बताया जाता है कि इस बीच उनकी दोस्ती दिलीप कुमार से हो गई और दोनों एक दूसरे को दिल हार बैठे। ऐसे ही दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा, सायरा केवल 22 साल की थीं और उन्होंने अपने से दोगुनी उम्र वाले दिलीप कुमार से शादी कर ली।
राजेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा ने लिखा था पोस्ट
बता दें कि 22 जुलाई को राजेंद्र कुमार की बर्थ एनिवर्सरी होती है और इस दिन सायरा बानो ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। जो था, “लीजेंडरी राजेंद्र कुमार जी जिन्हें जुबली कुमार के नाम से भी जाना जाता है, उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर रही हूं। वह सिर्फ एक प्रमुख अभिनेता नहीं थे जिनके साथ मुझे ‘झुक गया आसमान’, ‘आई मिलन की बेला’ और ‘अमन’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में स्क्रीन साझा करने का सौभाग्य मिला, बल्कि राजेंद्र जी एक प्रिय पारिवारिक मित्र और एक निरंतर शुभचिंतक भी थे।”