CineGram: रेखा, अमिताभ बच्चन और जया के रिश्ते को लव ट्रायंगल का नाम दिया जाता था, लेकिन अमिताभ बच्चन से पहले रेखा, जया बच्चन की दोस्त हुआ करती थीं। जब वह मुंबई गई थीं, तब उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी समय लग गया, लेकिन जब उन्हें काम मिलना शुरू हुआ तो उन्होंने जुहू के बीच अपार्टमेंट में अपना घर लिया। उसी बिल्डिंग में जया भादुड़ी यानी जया बच्चन रहा करती थीं।

दोनों ने लगभग एक ही समय में अपना करियर शुरू किया था, मगर जया को सिनसेयर एक्ट्रेस कहा जाता था, जबकि रेखा अपने एक्टिंग करियर को लेकर सीरियस नहीं थीं। आसपास रहने के कारण अक्सर जया और रेखा एक दूसरे के साथ वक्त बिताया करते थे। रेखा, जया को दीदीबाई कहती थीं और ज्यादातर समय उनके फ्लैट पर बिताती थीं। वहीं जया ने रेखा को पहली बार अमिताभ बच्चन से मिलवाया था, मगर जब उनकी शादी हुई तो जया ने रेखा को नहीं बुलाया और इस बात से वह काफी नाराज हुईं।

रेखा को ये बात काफी बुरी लगी। उनकी किताब ‘रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी’ में यासिर उस्मान ने इस बात का जिक्र किया है। रेखा से जया और अमिताभ की शादी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, “एक वक्त था जब मैं जया को अपनी बहन मानती थी। मैं सोचती थी कि वह सच्ची हैं, क्योंकि बड़े गंभीरता से बात करती थीं और मुझे बड़े स्नेह से सलाह देती थीं, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह हर ऐरे गैरे को सलाह देती रहती हैं।”

जया को लेकर कही थी ये बात

रेखा ने कहा था कि जया का स्वभाव ऐसा है कि वो हर किसी पर हावी होना चाहती हैं। वो अपना फायदा देखती हैं। जया पर तंज कसते हुए रेखा ने कहा था, “उनके दोस्ताना बर्ताव और प्यार भरी बातों के बावजूद मुझे उन्होंने अपनी शादी में बुलाने की जरूरत तक नहीं समझी, जबकि मेरा घर उसी बिल्डिंग में था…।”

बता दें कि रेखा हमेशा से ही काफी बेबाक रही हैं। चाहे अमिताभ के लिए उनकी फीलिंग्स हो या विनोद मेहरा के साथ उनका रिश्ता। रेखा ने ये भी बताया था कि विनोद मेहरा की मां को वो पसंद नहीं थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…