संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया था। इनकी तिकड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स के अलावा बॉबी की एंट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। एक्टर ने सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ के साथ एंट्री की थी और शराब का गिलास सिर पर रखकर थिरकते हुए नजर आए थे। उनका ये स्टेप काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन, क्या आपको पता है कि ऐसा करने वाले वो पहले एक्टर नहीं हैं और इसका ट्रेंड उन्होंने नहीं बल्कि एक्ट्रेस रेखा ने 35 साल पहले ही शुरू किया था।
दरअसल, बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ का स्टेप वायरल होने के कई महीनों बाद अब सोशल मीडिया पर रेखा का पुराना वीडियो ट्रेंड में आ गया है, जिसमें वो सिर पर व्हिस्की का गिलास लिए हुए डांस स्टेप्स दिखा रही हैं। एक्ट्रेस का ये डांस काफी पुराना है, जिसे 1988 में रेखा पर फिल्माया गया था और उनका ये डांस मूव्स देखकर बड़े से लेकर बच्चे तक दीवाने हो गए थे। बल्कि रेखा ही नहीं एक्ट्रेस साधना भी ‘जमाल कुडु’ वाला स्टेप दिखा चुकी हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। जिसे बॉबी देओल आज करके चर्चा में आ गए हैं उसे सालों पहले रेखा और साधना ने कर दिया था।
35 साल पहले फिल्माया गया था रेखा पर ये गाना
35 साल पहले फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ आई थी। इसमें गाना था, ‘सासू जी तूने मेरी कद्र ना जानी’। इस गाने पर रेखा ने सिर पर व्हिस्की का गिलास रखकर डांस किया था जैसे आज बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में ‘जमाल कुडू’ पर किया था।
55 साल पहले साधना ने भी किया था ऐसा डांस
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस साधना भी सिर पर व्हिस्की का गिलास रखकर ठुमका लगा चुकी हैं। 55 साल पहले एक्ट्रेस की फिल्म ‘इंतकाम’ आई थी। इस मूवी के एक गाने पर एक्ट्रेस ने सिर पर व्हिस्की रखकर डांस किया था। बॉबी देओल के बाद रेखा और साधना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
बॉबी देओल ने डांस स्टेप्स किया कॉपी?
इसके साथ ही अब रेखा और साधना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। ‘जमाल कुडू’ पर बॉबी देओल की एंट्री और डांस स्टेप्स ने उन्हें ‘लॉर्ड बॉबी’ बना दिया। आज भी उनका ट्रेंड फीका नहीं पड़ा है। उनके डांस स्टेप्स को लोग अब भी फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में रेखा और साधन का सेम डांस स्टेप देखकर लोग कह रहे हैं कि एक्टर ने इसे कॉपी किया है। ये उनका ऑरिजनल नहीं हैं।