CineGram: अमिताभ बच्चन और रेखा के लव अफेयर को लेकर आज भी कई किस्से मशहूर हैं। उनकी लव स्टोरी भले ही अधूरी रह गई लेकिन इसकी शुरुआत काफी खास थी। दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नजदीक आए थे और ऐसा कुछ हुआ था रेखा अमिताभ से बहुत इंप्रेस हो गई थीं।
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी कर चुके थे और इसके बाद 1976 में रेखा को अमिताभ के साथ काम करने का मौका मिला। इन्होंने ‘दो अंजाने’ में एक साथ काम किया था और इसी दौरान इनमें प्यार हुआ था। तमाम रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि दोनों रेखा की सहेली के घर पर चोरी छिपे मिला भी करते थे।
रिपोर्ट्स के मानें तो 1978 में ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के समय एक बार रेखा के साथी कलाकार ने उनके साथ बदसलूकी की थी, जो अमिताभ से बर्दाश्त नहीं हुई। बताया जाता है कि रेखा के साथ ऐसा होते देख अमिताभ आपा खो बैठे थे और दोनों में बुरी कहासुनी हुई थी। इसके बाद रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबर आग की तरह फैल गई।
क्या रेखा ने की थी अमिताभ से शादी?
जब दोनों के रिश्ते की खबर आग की तरह फैली तो ये आग जया-अमिताभ के घर तक भी पहुंची। खबर ये भी आने लगी की रेखा और अमिताभ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जया को पहले ही शक था लेकिन जब उन्हें ये खबर मिली तो वो टूट गईं। इस बीच नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी हुई, जिसमें रेखा मांग में सिंदूर लगाए पहुंची थीं। ये देख हर कोई हैरान था, हालांकि रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिंदूर लगाना उनके लिए बड़ी बात नहीं है। क्योंकि जिस समाज से वो आती हैं वहां सिंदूर लगाना आम है।
कैसे टूटा था रेखा संग अमिताभ का रिश्ता
रेखा को जया बच्चन ने एक बार अमिताभ बच्चन की गैरमौजूदगी में घर पर खाने पर बुलाया। पहले उनका आदर सत्कार किया और जब रेखा के जाने का वक्त हुआ तो उन्होंने रेखा से कहा, ” देखिए रेखा जी ये न भूलिएगा कि अमित जी मेरे पति हैं और मेरे ही रहेंगे और ये बात भी मत भूलिएगा कि वो डॉ.हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। हमारी एक पारिवारिक पृष्ठभूमि है और हम ऐसे परिवार से हैं जहां फैमिली वैल्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है।” इस खबर के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
