90 के दशक में बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस रही हैं। इसमें करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का जलवा खूब रहा है। दोनों की जोड़ी गोविंदा के साथ खूब जमी है। इनकी सफलता का वो दौर माना जाता है। आज भी इनकी फिल्में जब भी टीवी पर देखने के लिए मिलती हैं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। जहां सफलता का वो दौर रहा वहीं, एक्ट्रेसेस के बीच तकरार की खबरें भी रही हैं। इसी में से एक रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की जोड़ी रही है। दोनों स्क्रीन पर हिट रही है मगर रियल लाइफ में कहा जाता है कि इनके बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। खबरें रही हैं कि दोनों एक्ट्रेस एक बार तो एयरपोर्ट पर झगड़ गई थीं। ऐसे में अब 30 साल के बाद रवीना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा।

दरअसल, रवीना टंडन ने फिल्मफेयर से बातचीत की और करिश्मा कपूर संग अपनी कैटफाइट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन दिनों हीरो के बीच हाथापाई तक हो जाती थी। लेकिन, एक्ट्रेसेस के बीच ये झगड़ा महज सहमति का होता था, जो सिर्फ मुंह से लड़ा जाता था। रवीना टंडन ने फिल्म ‘आतिश’ के दौरान एयरपोर्ट पर झगड़े की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वो कभी कैटफाइट नहीं थी। वो ऐसा नहीं मानती हैं कि उनके बीच कैटफाइट नहीं हुई।

करिश्मा कपूर को लेकर क्या बोलीं रवीना टंडन?

इसे लेकर एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये आपस में चर्चा हो सकती है, असहमति हो सकती है। लेकिन कैटफाइट नहीं थी। रवीना का मानना है कि उस वक्त कुछ लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था और खूब मिर्च-मसाला लगाया था। इतना ही नहीं, रवीना ने करिश्मा कपूर संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी कहा कि पूजा भट्ट, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी संग उनकी आज भी दोस्ती बरकरार है। उनकी और करिश्मा की कभी कैटफाइट नहीं हुई है। करिश्मा को लेकर रवीना ने बताया कि वो आज भी उनसे मिलती हैं और उनकी बातचीत होती है। इससे वो मानती हैं कि उनकी कभी कैटफाइट नहीं होती थी।

मेल एक्टर्स की फाइट को लेकर बोलीं रवीना टंडन

इसके साथ ही रवीना टंडन ने आगे बताया कि उस दौर में मेल एक्टर्स काफी लड़ते थे। उनके बीच तो हाथापाई की नौबत भी आ जाती थीं। उन्होंने मेल और फीमेल एक्टर्स की फाइट को कंपेयर करते हुए कहा कि मेल एक्टर्स के बीच की हाथापाई वाली फाइट को क्या कहा जाएगा? उनका मानना है कि फीमेल्स के बीच तो बस चर्चा होती थी बात क्या है? क्या दिक्कत? रवीना ने ये भी कहा कि वहीं कुछ लोग ऐसा नहीं करना चाहते थे, जिसकी वजह से वो कैटफाइट हो जाती थी। एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि 90 के दशक में कोई कैटफाइट नहीं थी बस इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।