रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक दोनों बहने हैं और बेहतरीन एक्ट्रेसेस हैं। हाल ही में रत्ना पाठक ने अपनी बहन के साथ उनका कैसा रिश्ता है इसके बारे में बात की साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वह सुप्रिया पाठक को परेशान किया करती थीं। रत्ना पाठक ने कहा है कि वह कभी एक अच्छी बहन नहीं थीं। रत्ना, सुप्रिया से चार साल बड़ी हैं और हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पुरानी यादों को शेयर किया है।

द मेल फेमिनिस्ट को दिए इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि वह इमोशनल बुली हुआ करती थीं और अब उन्हें अपने उस बर्ताव पर शर्म आती है। उन्होंने कहा, “हम एक दूसरे से एकदम अलग हुआ करते थे। जब हम बच्चे थे सुप्रिया और मैं लड़ाई किया करते थे। मैं एक अच्छी बहन नहीं थी। मुझे ये मानना होगा कि मैं बहुत बड़ी बदमाश थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपनी सारी बदमाशी खत्म कर ली। मैं इमोशनल बुली थी, जो और भी बुरी बात है।”

रत्ना ने कहा, “मारा-मारी करना ठीक है लेकिन इमोशनल बुली करना खतरनाक है। मेरा सिर शर्म से झुक गया कि मैंने यह किया है। इसके लिए मैंने सुप्रिया से माफी मांगी है, उसने मुझे माफ कर दिया है, मुझे उम्मीद है।”

खुद को गुड लुकिंग नहीं माना

रत्ना पाठक ने अपने और सुप्रिया पाठक के एक्टिंग करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह खुद को कभी खूबसूरत नहीं मानती थीं। जब उन्होंने और सुप्रिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन दोनों में तुलना होने लगी। रत्ना पाठक ने कहा, “मुझे अपने दांतों को लेकर परेशान थी, मेरे पतले होंठ, मैं कहूंगी मेरी आंखें बड़ी नहीं हैं, सुप्रिया को देखो, उसकी इतनी खूबसूरत आंखें हैं। लेकिन इन सब बातों से मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि मैं खुद को बनाने पर फोकस कर रही थी।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो रत्ना पाठक शाह को आखिरी बार 2023 रोड ट्रिप ड्रामा ‘धक धक’ में देखा गया था। जबकि सुप्रिया पाठक ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ में अभिनय किया था, जो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म थी।