CineGram: सिनेग्राम की सिरीज में हम रोज आपको एक्टर्स से जुड़े पुराने किस्से बताते हैं। आज हम आपको एक अनोखा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें सेट को इस तरह तैयार किया गया था कि झील जैसा लगे। ‘चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये, सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये’ साल 1972 में आई राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘अमर प्रेम’ का ये गाना खूब मशहूर हुआ था। इस गाने को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया था। ये एक रोमांटिक गाना था, जिसके बोल ही नहीं पिक्चराइजेशन से लेकर एक्टर्स के एक्सप्रेशन तक, सब कमाल थे। मगर जितना खूबसूरत ये गाना सुनने और देखने में लगता है उतना ही कठिन इसे शूट करना था। इसके पीछे की कहानी शर्मिला टैगोर ने ‘कपिल शर्मा शो’ में बताई थी।

गाने में राजेश खन्ना को बंगाली धोती कुर्ता पहने हुगली नदी पर बने हावड़ा ब्रिज के पास तैरती नाव में साड़ी में बैठीं शर्मिला टैगोर के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाया था। जो दूर के शॉट थे वो तो हकीकत में ही हावड़ा ब्रिज के सामने नदी में शूट हुए थे लेकिन क्लोज अप शॉर्ट्स इस लोकेशन पर शूट ही नहीं हुए थे। इसके लिए स्टूडियो में ही सेटअप तैयार किया गया था। शर्मिला ने कपिल के शो में बताया था कि लाइटिंग कंट्रोल करने के लिए सेट पर ही कुछ सीन शूट हुए थे।

कैसे तैयार हुआ था सेट?

शर्मिला ने बताया था कि नदी का इफेक्ट देने के लिए स्टूडियो में पानी भरा गया था। जिसमें नाव को हिचकोले खाते दिखाया जाना था। इस गाने का शूट कई दिनों में पूरा किया गया था, जिसके कारण पानी से गंध आने लगी थी और शूट करना काफी मुश्किल हो गया था।

शर्मिला टैगोर ने बताया था कि इस गाने को छह से सात दिनों में शूट किया गया था। एक जगह भरे रहने से पानी में बदबू आने लगी थी और वो चिकना होने लगा था। मगर गाने को पूरे रोमांटिक अंदाज में शूट करना था तो ऐसे में राजेश खन्ना और शर्मिला ने बदबू में ही शूटिंग पूरी की। हालांकि ये एक सदाबहार गाना है, जिसे सुनकर आज भी कानों को सुकून मिलता है।

बता दें कि ये फिल्म सच्चे प्यार की कहानी पर आधारित है। आनंद नाम का एक वकील पुष्पा नाम की महिला के प्यार में पड़ जाता है। मगर इनके प्यार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये यूट्यूब पर उपलब्ध है।