70-80 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं। वह हमेशा से खुले विचारों वाली महिला रही हैं। जिस वक्त लोग किसिंग सीन पर भी बवाल मचा दिया करते थे तब वह इंडस्ट्री में बोल्डनेस के मामले में अच्छे-अच्छों को मात दिया करती थी। जीनत अमान इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं और सबसे महंगी एक्ट्रेस भी। उन्होंने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग में सबको हैरान कर दिया था, जब सफेद रंग की साड़ी में उनके नहाने वाले सीन दिखाए गए थे। उन्होंने लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया था। ऐसा इस फिल्म में ही नहीं था, इसके बाद भी उन्होंने तमाम ऐसे सीन किए और जीनत अमान की मानें तो उनके इस तरह के किरदार से प्रोड्यूसर्स को खूब फायदा होता था।

जिस वक्त महिलाओं के लिए समाज ने तमाम नियम बना रखे थे, उस वक्त जीनत अमान बोल्डनेस की नई परिभाषा लिख रही थीं। चाहे वो बोल्ड सीन हो, रोमांस हो, डांस हो या खूबसूरती हो, जीनत अमान को कोई टक्कर नहीं दे सकता था। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई जो आज भी कायम है।

वह अपने स्टाइलिश आउटफिट के लिए भी जानी जाती हैं। जिस वक्त फिल्मों में हीरोइन सूट और साड़ी पहनती थीं, तब जीनत अमान ने बिकिनी पहनकर हवा का रुख बदल दिया था। उनके अलग-अलग ग्लैमरस लुक का हर कोई दीवाना हुआ करता था। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने बोल्ड सीन दिए और उनके नहाने वाले भी कई सीन रहे हैं। जिसके पीछे का कारण खुद जीनत अमान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था।

उन्होंने नहाने वाले सीन के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि फिल्मों में उनके नहने वाले सीन बहुत पसंद किए जाते थे और मेकर्स इसलिए वो सीन रखते थे क्योंकि उनके नहाने वाले सीन से प्रोड्यूसर्स के घर में पैसों की बारिश हुआ करती थी।

बता दें कि जीनत अमान ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के अलावा ‘पुकार’ फिल्म में ‘समंदर में नहा के और भी…’ में भी समंदर में नहाते हुए दिखाया था। इसके साथ फिल्म ‘अजनबी’ में ‘भीगी-भीगी रातों’ गाने में भ उन्होंने ऐसे सीन दिए थे। ‘रोटी-कपड़ा और मकान’ के ‘हाय-हाय  ये मजबूरी’ गाने में भी उनके ऐसे ही सीन थे।