90 के दशक में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया था। इसमें ‘भूतनाथ’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्में रही हैं, जो आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शुमार हैं। इसी में एक और बहुचर्चित फिल्म ‘मोहब्बतें’ रही थीं, जिसमें राज आर्यन मल्होत्रा के रोल में किंग खान और नारायण शंकर के शख्त गुरुकुल टीचर के किरदार में बिग बी को खूब पसंद किया गया था। इसमें ऐश्वर्या राय समेत उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी और किम शर्मा जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया था। सभी के किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में अब हाल ही में इस फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने बताया है, जो उनसे और बिग बी से जुड़ा है। उन्हें एक बात का पछतावा आज भी है। चलिए बताते हैं इसके बारे में…
दरअसल, प्रीति झंगियानी ने हाल ही में जूम से बात की और इस दौरान उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बिग बी से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी एक बात का पछतावा है। उन्होंने म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म के दौरान अमिताभ के ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसका उन्हें बहुत पछतावा है।
प्रीति झंगियानी ने जूम से बात करते हुए इस किस्से के बारे में बताया, ‘कैमरे पर मैं हमेशा आत्मविश्वासी रही हूं। मॉडलिंग के दौरान से ही मैं ऐसे ही रही हूं शायद ये मेरे अंदर नेचुरली रहा। लेकिन, ऑफ कैमरा मैं बहुत शर्मीली थी। ये मेरे काफी मुश्किल था। जब हम मोहब्बतें की शूटिंग कर रहे थे तो उस समय फिल्म सिटी में काफी ठंड थी। एक दिन अमिताभ बच्चन मेरे पास आए और उन्होंने मुझे अपनी शॉल देकर ओढ़ने के लिए कहा और इस पर मेरा रिएक्शन ऐसा था कि नहीं नहीं, मैं ये नहीं ले सकती। इसके बाद मेरे पास यश चोपड़ा आए और उन्होंने कहा सुना अगर अमिताभ बच्चन मुझे ये शॉल देते तो मैं ले लेता और घर भाग जाता फिर कभी उन्हें ये शॉल वापस नहीं करता। मुझे आज भी इस बात का पछतावा होता है।’
उनका दिल बच्चा है- प्रीति झंगियानी
इसके अलावा एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा कि वो बहुत ही नरम दिल के इंसान हैं। उनका दिल बच्चा है। उन्होंने आगे बिग बी की बात को याद करते हुए (जिसे उन्होंने एक छोटे कास्ट मेंबर से कहा था।) कहा, ‘मुझे बड़े लोगों के साथ मत बिठाओ। मैं आप लोगों के साथ बैठना चाहता हूं दोस्तों। आप लोग किसके बारे में बातें कर रहे हैं?’
गौरतलब है कि 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ साल 2000 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही थी। ये फिल्म बिग बी के बुरे दिनों से उबरने की एक निशानी भी मानी जाती है। इसे उस समय रिलीज किया गया था, जब अमिताभ अपने करियर के डाउन फॉल से गुजर रहे थे।
प्रीति झंगियानी ने शादी के बाद लिया था फिल्मों से ब्रेक
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने साल 2008 में अपनी शादी के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया था और बाद में साल 2013 में इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने करीब 10 साल के बाद 2023 में शानदार रोल के साथ वापसी की थी। वो सीरीज ‘कफस’ में नजर आई थीं। इसके पहले एक्ट्रेस ने साल 2017 में राजस्थानी फिल्म Taawdo the Sunlight में भी काम किया था।