CineGram: सिनेग्राम की सीरीज में हम रोज आप लोगों को हिंदी सिनेमा से जुड़े अनसुने किस्से बताते हैं। आज भी एक ऐसा ही किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं, जब गुस्से में तिलमिला रहे राज कपूर को काबू में करने के लिए वहीदा रहमान उनके सीने पर चढ़कर बैठ गई थीं। ये हुआ तब था जब फिल्म के शूट के दौरान फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई थी। वहीदा ने किताब Conversations with Waheeda Rehman में इस किस्से का जिक्र किया था।

बात है साल 1966 की, जब फिल्म ‘तीसरी कसम’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें राज कपूर के साथ वहीदा रहमान थीं। इस किस्से का जिक्र वहीदा रहमान की किताब में किया गया है। शूट के बाद वहीदा, राज कपूर और अन्य लोग ट्रेन से घर लौट रहे थे। ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद रुक गई। राज कपूर और वहीदा ने अपने कंपार्टमेंट से झांककर देखा तो देखा युवाओं की भीड़ चिल्ला रही थी और उन्हें उतरने के लिए कह रही थी।

ये सभी युवा छात्र थे और इन्होंने बिना स्टेशन आए ट्रेन रुकवा ली और ट्रैक पर उतर आए। बताया जाता है कि वह छात्र उनकी फिल्म की शूटिंग देखना चाहते थे और उन्हें प्रोडक्शन टीम गलत पता दे रही थी। वो रोज पहुंचते थे और वहां शूटिंग नहीं हो रही होती थी, जिससे वह सब गुस्सा गए और उन्होंने उनकी ट्रेन को ही रोक दिया।

राज कपूर ने किया ये फैसला

राज कपूर ने ठान लिया कि छात्रों को वहीदा रहमान से नहीं मिलने देना। न वो ये चाहते थे कि वहीदा ट्रेन से उतरें और न ही वो ये चाहते थे कि छात्र उनसे मिलें। राज कपूर ने कहा कि वहीदा बाहर नहीं आएंगी। ये सुनकर छात्र भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर वहीदा उनसे नहीं मिलीं तो वो ट्रेन नहीं चलने देंगे।

भड़की भीड़ ने बरसाए पत्थर

राज कपूर ने कंपार्टमेंट का गेट बंद कर दिया और ये देख छात्र भड़क गए और उन्होंने ट्रेन पर पत्थर बरसा दिए। वो लोहे की रोड ट्रेन के गेट पर मारने लगे। छात्रों की पत्थरबाजी से बचने के लिए वो लोग झुककर बैठ गए। लेकिन राज कपूर का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वो भीड़ का सामना करने के लिए बाहर जाने को तैयार हो गए। गुस्साए लोग उन्हें नुकसान न पहुंचा दें इसलिए वहीदा उन्हें बाहर नहीं देना चाहती थीं।

राज कपूर गुस्से में थे और उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया था। वहीदा और हेयर ड्रेसर ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने अलग तरीका अपनाया। उनके साथ वहीदा की बहन भी थी। वहीदा रहमान, राज कपूर की छाती पर चढ़कर बैठ गईं और उनकी बहन ने राज कपूर की टांगे पकड़ ली। खूब ड्रामा हुआ और कैसे तैसे माहौल को शांत किया गया।