हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर राज कपूर की आज राज कपूर की आज 36वीं पुण्यतिथि है। राज कपूर का निधन 2 जून, 1988 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। राज कपूर ने लगभग 53 साल तक इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एडिटर और राइटर समेत सभी किरदारों को निभाया।

 राज कपूर ने अपनी पहली फिल्म को महज 22 साल की उम्र में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किया था। पद्म भूषण  से सम्मानित राज कपूर उन स्टार्स में थे जो न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहें।  यूं तो राज कपूर की शादी 22 की उम्र में कृष्ण मल्होत्रा से हो गई थी लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी उनका एक्ट्रेस नरगिस के साथ लंबा अफेयर चला।

जब ऋषि कपूर की शादी में पहुंची थीं नरगिस

नरगिस चाहती थीं कि राज कपूर उनसे शादी कर लें, लेकिन राज कपूर अपने पिता से किए वादे में बंधे हुए थे वह नरगिस संग अपने  रिश्ते को नाम नहीं दे पाए और एक वक्त ऐसा भी आया जब नरगिस और राज कपूर का रिश्ता टूट गया। नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। वहीं ब्रेकअप के बाद नरगिस की मुलाकात राज कपूर की पत्नी कृष्णा से हुई थी। ऋषि कपूर ने बताया था कि जब नरगिस और सुनील दत्त उनकी शादी में आए तो इसी के बाद से दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां शुरू हुईं। ऋषि कपूर ने ये भी लिखा था कि उस वक्त फंक्शन में उनकी मां कृष्णा कपूर ने नरगिस से बात भी की थी।

मेरे पति बहुत हैंडसम आदमी हैं

एक्टर ने आगे लिखा था कि ‘मेरी मां ने नरगिस दत्त की घबराहट को पकड़ लिया था। वह समझ गई थीं कि वह नर्वस फील कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त उस वक्त कृष्णा कपूर नरगिस को इवेंट से थोड़ा दूर किसी कोने में ले गईं और फिर उन्होंने कहा था कि अब पत्नी होने की वजह से मैं आपकी उस वक्त की तकलीफ को समझ सकती हूं, जब मैं आपके पति राज कपूर की लाइफ में थी।’

कृष्णा ने आगे कहा कि ‘मेरे पति बहुत हैंडसम आदमी हैं। वह बहुत रोमांटिक भी हैं। मैं उस अट्रैक्शन को समझ सकती हूं। मैं जानती हूं तुम क्या सोच रही हो। पर प्लीज जो बीत गया उसके बारे में मत सोचो। आप मेरे घर आई हो, खुशी का माहौल है और हम यहां दोस्तों की तरह मिल रहे हैं।’