CineGram: नंदिता दास जो आज बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं, कभी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उन्होंने साल 1987 में फिल्मों में डेब्यू किया था और अपने एक्टिंग करियर में नंदिता ने कुल 40 फिल्में की। इनमें से कई के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिले। उन्होंने हमेशा आम से हटके किरदार चुने, एक रोल ऐसा था जिसे शूट करते वक्त वह जोर-जोर से रोने लगी थीं। दरअसल वो एक रेप सीन था और नंदिता उस वक्त खुद को पीड़िता की जगह रखकर वो तकलीफ महसूस कर पा रही थीं। हम आपको इसका किस्सा बताने जा रहे हैं।
फिल्म ‘बवंडर’ से जुड़ा है किस्सा
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नंदिता दास ने फिल्म ‘बवंडर’ के वक्त का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि रेप सीन शूट करते वक्त उनकी हालत खराब हो गई थी। साल 2000 में आई ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी।
कहानी थी राजस्थान की भंवरी देवी की, जिसके साथ गैंगरेप हुआ था और उसे न्याय पाने के लिए अंगारों पर चलना पड़ा था। इस किरदार को निभाते वक्त नंदिता ये महसूस कर पाई थीं कि भंवरी को किस तकलीफ से गुजरना पड़ा था।
नंदिता दास ने बताया कि फिल्म को शूट करते वक्त वह केवल शारीरिक ही नहीं इमोशनली भी काफी थक जाती थीं। वो किरदार उनपर हावी हो गया था, इतना ही नहीं हालात ये थे कि जब वो भंवरी के साथ हुआ गैंगरेप सीन शूट कर रही थीं तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी थीं और खूब रोई थीं।
बता दें कि नंदिता दास अब एक्टिंग नहीं करतीं लेकिन करवाती जरूर हैं। वह बतौर फिल्म डायरेक्टर भारत में ही नहीं विदेश में भी नाम कमा रही हैं। साल 2023 में आई फिल्म जविगाटो फिल्म को डायरेक्ट किया था, इसमें कपिल शर्मा ने अहम किरदार निभाया था और इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना मिली थी।