CineGram: मनीषा कोइराला ने अपना फिल्मी करियर नेपाली फिल्म से शुरू किया था और आज वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। फिल्मी जिंदगी में उन्हें जितनी सफलता मिली उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर रहती आई है। उन्होंने साल 1992 में ‘सौदागर’ फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था पिछले साल संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में वो नजर आई थीं और अपने काम से एक्टिंग का लोहा मनवाया था। मनीषा कोईराला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके 12 अफेयर रहे और उन्होंने एक बार शादी भी की, लेकिन बावजूद इसके वो 54 साल की उम्र में भी सिंगल है।

मनीषा कोइराला का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा, जिसमे फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोग शामिल हैं। इनमें नाना पाटेकर भी हैं, जिनके साथ उनके प्यार के खूब चर्चे हुआ करते थे। इसके साथ ही उनका नाम डीजे हुसैन, नाइजीरियाई बिजनेसमैन सेसिल एंथनी, आर्यन वैद , प्रशांत चौधरी ,ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय संग भी जुड़ा।

मनीषा कोइराला ने बिजनेसमैन सम्राट के शादी की थी। दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई थी, जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। मनीषा ने शादी के दो साल बाद  2012 में पति से तलाक ले लिया और तब से वह अकेले लाइफ जी रही हैं।

शराब की लत ने बर्बाद किया करियर

एक वक्त ऐसा आया जब फिल्मों में करियर बुलंदियों पर पहुंचने के बाद मनीषा कोइराला ने अपने हाथों से सब बर्बाद कर दिया।  उन्हें शराब की लत लग गई और इसका असर उनके काम पर पड़ने लगा। वो नशे में धुत रहा करती थीं, जिसके कारण वो अपने काम से दूर होती चली गईं। जब उन्हें लगा कि संभल जाना चाहिए तो उन्हें कैंसर हो गया।

एक्ट्रेस मौत से लड़कर लौटी हैं। कोइराला को 2012 में ओवेरियन कैंसर हो गया था, जिसका सालों तक इलाज चला। वह इसके इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई थीं, इस दौरान उनके फैंस ने उनके लिए प्रार्थना की और आज वो बिल्कुल ठीक हैं।

फैली थी मौत की झूठी खबर

मामला साल 1994 का है, जब मनीषा कोइराला की फिल्म ‘क्रिमिनल’ आई थी। फिल्म मुकेश भट्ट की थी और इसका निर्देशन महेश भट्ट ने  किया था। फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमड़े इसके लिए भट्ट ने सोचा कि कुछ अलग किया जाए। उन्होंने मनीषा कोइराला की मौत की खबर फैला दी। इसके बारे में मनीषा कोइराला को कोई जानकारी नहीं थी और ऐसा करने से वो फिल्म भी हिट नहीं हुई।