90 के दशक में ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का वक्त हो रहा है। एक समय था जब उनकी और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री स्क्रीन की चर्चित केमिस्ट्री में से एक रही थी। इन फिल्मों की वजह से ही एक्ट्रेस की छवि बोल्ड एक्ट्रेस वाली हो गई थी। उन्होंने खूब नेम और फेम कमाया था। एक्ट्रेस ने ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से करियर की शुरुआत की थी और ‘मर्डर’ से खूब नाम कमाया था। इसमें उनका और इमरान हाशमी का बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में मल्लिका शेरावत ने इस सीन को लेकर बात की है और बताया वो काफी असहज हो गई थीं और इसके बाद उनके साथ इंडस्ट्री में कैसा बर्ताव होने लगा था। इसके बारे में भी बताया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसमें वो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने विजय राज के साथ रोमांस किया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाउटरफ्लाई से बातचीत की। इस दौरान फिल्म में दिए इंटीमेट सीन को लेकर एक्ट्रेस ने बात की और बताया कि कैसे वो इस सीन के दौरान असहज हो गई थीं फिर महेश भट्ट ने उनकी मदद की थी।
इंटीमेट सीन के बारे में बात करते हुए मल्लिका शेरावत ने कहा था कि महेश भट्ट के सेट पर लड़कियां काफी सेफ थीं। उन्हें भी बोल्ड सीन करते समय काफी सेफ महसूस हुआ था। लेकिन, यूनिट के बहुत से लोगों के होने की वजर से वो थोड़ा असहज हो गई थीं। लेकिन, महेश भट्ट और इमरान हाशमी दोनों ने उन्हें काफी सहज किया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इमरान को एक जेंटलमैन कहा था।
इंटीमेट सीन के बाद लोग करने लगे थे जज, रोती थीं एक्ट्रेस
इतना ही नहीं, मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’ में इंटीमेट सीन देने के बाद के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की। उन्होंने रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में इंटीमेट सीन के बाद लोग उन्हें जज करने लगे थे। इस बात से वो काफी दुखी हो गई थीं। मल्लिका ने कहा कि ‘मर्डर’ की सक्सेस के बाद उन्हें आर्थिक आजादी मिली। इसके बाद वो अपनी शर्तों पर जीवन जी सकीं। अपने फैसले खुद ले सकीं। फिर वो गलत थे या सही।
महेश भट्ट ने दी थी सलाह
इसके साथ ही जब लोग उन्हें जज करने लगे थे तो एक्ट्रेस एक दिन रोते हुए महेश भट्ट के पास गई थीं और रोते हुए उनसे सारी बात बताई थी। इस पर महेश ने उन्हें सलाह दी थी कि बॉलीवुड में ऐसी कई लड़कियां हैं, ऐसे में एक और कोई मायने रखती है। फिल्ममेकर ने मल्लिका को सलाह दी थी कि लोग उन्हें उनके बोल्ड सीन्स के लिए शर्मिंदा करना चाहते हैं। बहरहाल, मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘मर्डर’ को अनुराग बसु ने निर्देशित की थी। ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इस मूवी से ना केवल मल्लिका का बल्कि इमरान हाशमी का भी करियर चमक उठा था।