CineGram: महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर हैं, लेकिन जब उन्होंने  बतौर निर्देशक काम शुरू किया था तो फिल्म निर्माता राज खोसला ने उनकी बहुत मदद की थी। हाल ही में उन्होंने वो समय याद किया जब वह राज खोसला से मिले थे। इसके साथ ही उन्होंने विनोद खन्ना को भी अपने जीवन में यहां तक पहुंचने का श्रेय दिया और राजेश खन्ना के स्टारडम पर बात की।

राजेश खन्ना जैसा स्टारडम नहीं देखा

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया कि वह राज खोसला से पहली बात फिल्म ‘दो रास्ते’ की शूटिंग के वक्त मिले थे। उन्होंने कहा, “मैं राज खोसला से तब मिला जब वो फिल्म ‘दो रास्ते’ का लास्ट शेड्यूल शूट कर रहे थे, जिसमें राजेश खन्ना और मुमताज थे। वो लोग ‘तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई’ की शूटिंग कर रहे थे। “मैंने राजेश खन्ना जैसा स्टारडम पहले कभी नहीं देखा था। आजकल डिजिटल सपोर्ट से सभी स्टार्स को काफी फायदा हो रहा है। उस समय, कुछ ही फिल्म मैगजीन थी। यहां तक कि प्रिंट भी कम ही थे, फिर भी राजेश खन्ना एक ऐसा स्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे जो पहले कभी नहीं देखा गया था।”

विनोद खन्ना को लेकर कही ये बात

राज खोसला के साथ अपनी जर्नी के बारे में महेश भट्ट ने कहा, “”बाद में, हमने धर्मेंद्र और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ बनाई।” निर्देशक ने विनोद खन्ना के बारे में कहा, “विनोद खन्ना एक बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्होंने मेरी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बहुत योगदान दिया है। मुझे नहीं लगता कि उनके बिना मैं वह इंसान बन पाता जो मैं आज हूं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज खोसला के साथ उन्होंने ये पहली फिल्म बनाई थी और इसके बाद ‘दो चोर’ बनाई और ऐसे ही उनका फिल्मों का सफर शुरू हुआ।

महेश ने कहा, “इस फिल्म का निर्देशन राज खोसला के असिस्टेंट ने किया था और इसके प्रोड्यूसर राज खोसला थे। फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई थी। फिर मैंने अपना सफर शुरू किया और मेरी पहली चार फिल्में फ्लॉप रहीं। मेरी यात्रा शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गई थी, और फिर मैंने ‘अर्थ’ बनाई।”

ये फिल्म महेश भट्ट की छठी फिल्म थी, जिसे महेश ने ही लिखा था। कथित तौर पर ये फिल्म भट्ट और परवीन बॉबी के साथ उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में लिखी गई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था और फिल्म को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में बनाई।