CineGram: माधुरी दीक्षित इस वक्त ‘भूल भुलैया 3’ में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कहा जाता है, लेकिन इसके अलावा उनकी फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’ भी सुपरहिट रहा था। इस गाने में माधुरी के डांस स्टेप से लेकर उनके आउटफिट और अदाएं सबकी खूब तारीफ हुई थी। हाल ही में एएनआई के साथ बातचीत करते हुए माधुरी ने इस गाने की कहानी सुनाई।
एक्ट्रेस ने बताया कि कितनी मेहनत करके इस गाने को हिट बनाया गया था। इसके लिए सड़कों से लोगों को बुलाकर लाया गया था। गाने में माधुरी स्टेज पर डांस कर रही हैं और नीचे ऑडियंस उनका डांस देखकर झूम रही है, दरअसल वो जूनियर आर्टिस्ट नहीं, बल्कि सच में शूटिंग देखने के लिए बुलाये गए लोग थे।
माधुरी ने कहा, “एक दो तन के लिए बहुत बड़ा सेट बनाया गया था। हमें बताया गया था कि गाने को शूट करने में बहुत टाइम लगेगा। इसलिए हमें डांस स्टेप्स पहले ही सीख लेने चाहिए। मैं सरोज जी के साथ रिहर्सल करना चाहती थी, क्योंकि क्लासिकल डांसिंग बॉलीवुड डांसिंग से बहुत अलग है और मुझे उनसे सीखने का मौका मिला। जब हमने ‘एक दो तीन’ शूट किया, तो हमें बहुत मजा आया, क्योंकि गाना ही ऐसा था। मुझे याद है कि एक दिन हमारे पास जूनियर आर्टिस्ट कम पड़ गए एक दिन, तो रोड पर जो चलकर जा रहे थे, उनसे पूछा गया कि क्या आपको शूटिंग देखनी है, ऐसे कर के महबूब हॉल पूरा फुल कर दिया गया था।
“जब वो ऑर्डिनरी पब्लिक थी उन्होंने गाना सुना तो उनको इतना अच्छा लगा कि एक लड़के ने अपनी शर्ट हवा में उछाल दी। चंद्रा जी ने ये देखा और कहा ये बहुत कमाल की चीज हो गई, सब करो अब। ऐसा लगना चाहिए वाकई रॉक कॉन्सर्ट चल रहा है, लोग मजा ले रहे हैं इसका। वो जो एनर्जी आ रही थी क्राउड से वो लाजवाब थी।” माधुरी ने कहा कि उस गाने को शूट करना उन्होंने बहुत एन्जॉय किया था, लेकिन वो ये नहीं जानती थीं कि ये गाना इतना हिट होगा।
बता दें कि माधुरी दीक्षित का ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन के साथ ‘मेरे ढोलना सुन’ गाने पर डांस खूब पसंद किया जा रहा है। खुद विद्या ने भी माधुरी की जमकर तारीफ की है। इससे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…